विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2019

निरहुआ के 'प्रेम पियाला...' सॉन्ग ने मचाया धमाल, शाहरुख जैसे यूं हुए रोमांटिक- देखें Video

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के जुबली स्टार एक्टर कहलाने वाले दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) की होली के मौके पर फिल्म 'शेर ए हिन्दुस्तान' (Sher E Hindustan) रिलीज होने जा रही हैं.

निरहुआ के 'प्रेम पियाला...' सॉन्ग ने मचाया धमाल, शाहरुख जैसे यूं हुए रोमांटिक- देखें Video
भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) और एक्ट्रेस नीता धुनगना
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के जुबली स्टार एक्टर कहलाने वाले दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) की होली के मौके पर फिल्म 'शेर ए हिन्दुस्तान' (Sher E Hindustan) रिलीज होने जा रही हैं. उससे पहले इसी फिल्म का गाना 'प्रेम पियाला' (Prem Piyala) गुरुवार को सुबह 6 बजे रिलीज कर दिया गया है. इसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किया है. कुछ ही घंटे इस गाने को करीब 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने के लिरिक्स 'प्रेम पियाला खाली बा, भर जाए द... अखियां के दरिया में डूबके तर जाए द...' से शुरू होता है. इस गाने को अविक दोजन चटर्जी (Avik Dojan Chatterjee) और प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने गाया है.

सलमान खान ने रिलीज किया 'लैला' लव सॉन्ग, किताबी पन्नों का यूं दिखलाया प्यार - देखें Video

 

 

'प्रेम पियाला' (Prem Piyala) सॉन्ग में निरहुआ (Nirahua) का अंदाज काफी जुदा दिखाई दे रहा है. इसमें वह बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की तरह न सिर्फ पोज देते हुए दिखाई दिए, बल्कि रोमांटिक अंदाज में भी SRK की छवि देखने को मिली. निरहुआ (Nirahua) के साथ इस गाने में एक्ट्रेस नीता धुनगना दिखाई दे रही हैं. दोनों की जोड़ी बेहद शानदार दिखाई दे रही है. निरहुआ ने जहां व्हाइट शर्ट और चश्मा लगा रखा है वहीं एक्ट्रेस ने पिंक ड्रेस पहना है. फिलहाल 

अमिताभ बच्चन के शो में दिखी थीं नन्हीं क्यूट सारा अली खान, कुछ यूं किया था 'आदाब'... देखें Video

 

 

बता दें, भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) ज्यादातर देशभक्ति आधारित फिल्में ही करते हैं. पिछले साल भी इसी दौरान निरहुआ की फिल्म 'बॉर्डर' आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट हुई थी. ऐसे में इस बार भी यही उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 'शेर ए हिन्दुस्तान' (Sher E Hindustan) का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिलेगा. निरहुआ ने जब इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो कुछ वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. वह बिल्कुल बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की तरह एक्शन करते दिखाई दिए थे.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com