![निरहुआ ने आम्रपाली दुबे संग खेली होली, बोले- 'होलिए में आ गइल बा चुनउवा'...Video ने मचाया गदर निरहुआ ने आम्रपाली दुबे संग खेली होली, बोले- 'होलिए में आ गइल बा चुनउवा'...Video ने मचाया गदर](https://c.ndtvimg.com/2019-03/eobbdkvo_nirahua-and-amrapali_625x300_13_March_19.jpg?downsize=773:435)
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की धमाकेदार जोड़ी दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) होली के मौके पर अपने फैंस के लिए जबरदस्त तोहफा लेकर आई है. निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भोजपुरी सॉन्ग 'राजनीति में रंगाइल' के जरिए लोगों को झुमने पर मजबूर कर रहे हैं. आम्रपाली और निरहुआ के इस भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) ने यूट्यूब (YouTube) पर धूम मचा दिया है. होली के मौके पर निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) के इस भोजपुरी सॉन्ग को खूब देखा और सुना जा रहा है.
देखें वीडियो:
दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जबरदस्त बॉन्डिंग इस भोजपुरी वीडियो में देखने को मिल रही है. इस वीडियो की शुरुआत में निरहुआ (Nitahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) अपने दोस्तों के साथ होली खेलना शुरू करते हैं, तभी एक चर्चित नेता की गाड़ी का काफिल वहां आ जाता है और सभी उनके जाने का इंतजार करने लग जाते हैं. नेता के जाने के बाद निरहुआ (Nirahua) फिर से आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) को रंग लगाने की कोशिश करते हैं. लेकिन फिर से एक महिला नेता वहां आ जाती है.
Kapil Sharma फैंस के लिए लेकर आए हैं नया सरप्राइज, दिखाएंगे पर्दे के पीछे का खेल...देखें Video
निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की होली में इस तरह फिर से खलल पड़ जाता है. महिला नेता के जाने के बाद निरहुआ (Nirahua) इस वीडियो में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और अपने अन्य साथियों के साथ होली खेलने लग जाते हैं. होली के मौके पर आए इस भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) का टाइटल भी 'राजनीति में रंगाइल' (Rajneeti Mein Rangail) रखा गया है. इस वीडियो को अब तक 17 लाख लोग देख चुके हैं.
वैसे भी दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी धमाल मचाने के लिए जानी जाती है. इस बार भी उनके इस वीडियो ने खासतौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार में धमाल मचा रखा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं