मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा की फेमस अभिनेत्री हैं. भोजपुरी सिनेमा में धमाल करने के बाद मोनालिसा अब हिंदी टीवी जगत में धूम मचा रही हैं. अक्सर अपने फोटोशूट और डांस वीडियो से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं. उनके मजेदार डांस वीडियो फैन्स को खूब पसंद आते हैं. हालही में उन्होंने एक डांस वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह हिना खान के हालिया रिलीज सॉन्ग 'बारिश बन जाना' पर शानदार डांस करती नजर आई थीं. अब उन्होंने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्हें टूटी फूटी अंग्रेजी बोलते हुए देखा जा सकता है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मोनलिसा ने अपना यह फनी वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देख सकते है कि, मोनालिसा ने ब्लू कलर की साड़ी पहनी हुई है. साथ ही सर पर पल्लू भी लिया हुआ है. वीडियो में वह संस्कारी अवतार में नजर आ रही हैं. वीडियो में उन्हें टूटी फूटी अंग्रेजी बोलते सुना जा सकता है. साथ ही वीडियो में उन्होंने अंग्रेजी किताब को उल्टा पकड़ा हुआ है. उनका यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंन्स उनके इस वीडियो पर खूब ठहाके लगा रहे हैं. साथ ही वीडियो पर कमेंट कर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा है 'ये अलग टैलेंट है', तो दूसरे फैन ने लिखा है 'बड़ा ही मजेदार वीडियो है'.
बता दें, मोनालिसा के इस वीडियो पर अब तक 42.9 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. मोनालिसा ने भोजपुरी सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं. साथ ही मोनालिसा 'सरकार राज', 'मनी है तो हनी है', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. फिलहाल वो टीवी शो 'नमक इस्क का' से में दिखाई दे रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं