विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2019

खेसारी लाल यादव ने काजल राघवानी से की शिकायत, 'तू तो वीडियो बनाके कर देगी वायरल'- देखें Video

भोजपुरी (Bhojpuri) बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) धमाका करने को तैयार हैं. खेसारी लाल यादव की फिल्‍म ‘कुली नं. 1 (Coolie No. 1)’ के ट्रेलर को दिन में 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

खेसारी लाल यादव ने काजल राघवानी से की शिकायत, 'तू तो वीडियो बनाके कर देगी वायरल'- देखें Video
Bhojpuri Cinema: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने उड़ाया गरदा
नई दिल्ली:

भोजपुरी (Bhojpuri) बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) धमाका करने को तैयार हैं. खेसारी लाल यादव की फिल्‍म ‘कुली नं. 1 (Coolie No. 1)' के ट्रेलर को दिन में 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की फिल्म का ट्रेलर देखकर यह साफ हो जाता है कि फिल्‍म कंप्‍लीट फैमिली ड्रामा है, वो भी लाल बाबू पंडित स्‍टाइल में. लाल बाबू पंडित एक बार फिर से ‘कुली नं.1' के जरिये पूरी इंडस्‍ट्री को चौंकाने वाले हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की इस फिल्म में कई तरह के मसाले भरे हुए हैं. 

Bhojpuri Cinema: आम्रपाली दुबे ने निरहुआ संग खेली होली, बोले- 'होलिए में आ गइल बा चुनउवा'...Video ने मचाया गदर

 

सपना चौधरी ने इस हरियाणावी सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, खूब झुमे रायपुर के लोग - देखें Video

‘कुली नं. 1 (Coolie No. 1)' में इस बार लाल बाबू पंडित ने खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav ) के अपॉजिट उनकी जोड़ीदार काजल राधवानी (Kajal Raghwani) को कास्‍ट किया है. फिल्‍म पूरी तरह से पारिवारिक है. ट्रेलर वृद्ध आश्रम और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav ) के मैसेज वाले संवाद से शुरू होता है बीच में लव, इमोशन और धोखा जैसी भी चीजें दिखती हैं. 'कुली नं. 1' के गाने काफी मजेदार हैं. खासकर 'वीडियो बनाके कर देगी वायरल' और 'ओढ़नी के रंग हरियर बा' काफी मजेदार हैं. 

खेसारी लाल यादव की फिल्म 'दीवानापन' का YouTube पर कोहराम, बार-बार देखा जा रहा Video

Bhojpuri Cinema: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने 'सज के संवर के' सॉन्ग से मचाया गदर, 10 करोड़ से ज्यादा देखा गया Video

बता दें कि 2018 में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का जलवा खूब देखने को मिला था, लेकिन ‘कुली नं. 1' इस साल बॉक्‍स ऑफिस पर आने वाली पहली बड़ी फिल्‍म है. ‘कुली नं.1 (Coolie No. 1)' में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के अलावा पूजा गांगुली, संजय पांडेय, देव सिंह, अनूप अरोड़ा, किरण यादव, महेश आचार्या, सीपी भट्ट, मनोज सिंह और बलराम पांडेय भी हैं. फिल्म के डायरेक्टर लाल बाबू पंडित, हैं. इस तरह एक बार फिर खेसारी और काजल की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.

 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com