
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. आए दिन उनके डांस वीडियो और नए-नए म्यूजक वीडियो देखने को मिल जाते है. हालही में उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर सिंगर किशोर कुमार के गाना 'जय जय शिव शंकर' अपने स्टाइल में रीक्रिएट कर रिलीज किया है, जो उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने ये गाना सावन के स्पेशल मौके पर बनाया है. इसी गाने पर उन्होंने एक मजेदार डांस वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
डांस वीडियो किया शेयर
खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में उन्हें अपने हालिया रिलीज सॉन्ग 'जय जय शिव शंकर' पर जोरदार डांस करते देखा जा सकता है. इस डांस वीडियो में वो श्वेता मेहरा के साथ जबरदस्त ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'बाबा के भक्ति से भरल रील बनाइये और इंस्टाग्राम पर शेयर कर मुझे टैग जरूर करें. हर हर महादेव'. फैन्स उनके इस डांस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
फैन्स के यूं आए रिएक्शन
बता दें, जिस गाने पर खेसारीलाल यादव ने डांस वीडियो शेयर किया है. वो गाना उन्होंने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. वहीं उनके इस डांस वीडियो को अब ताज 218 हजार व्यूज आ चुके हैं. साथ ही इस वीडियो पर 40 हजार लाइक और 1,096 हजार कमेंट आ चुके हैं. उनके एक फैन ने कमेंट कर लिखा है 'बहुत ही शानदार डांस वीडियो है'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं