भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) जब भी कोई सॉन्ग रिलीज करते हैं सोशल मीडिया पर धमाल मच जाता है. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग की वजह से उनके गाने मिलियन में व्यूज लेकर आते हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने फिर से एक भोजपुरी गाना (Bhojpuri Gana New Songs Videos 2021) रिलीज कर दिया है, जिसका नाम 'अपनी तो जैसे तैसे' (Apni To Jaise Taise Song) है. यह गाना अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म लावारिस का भोजपुरी वर्जन है. गाने को दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक इसे 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं. खेसारी लाल यादव के लिए यह पहला मौका है, जब उन्होंने किसी हिंदी सॉन्ग का भोजपुरी वर्जन गाया है. हालांकि गाने के बोल पुराने गाने के बोल से काफी अलग हैं, लेकिन पंच लाइन 'अपनी तो जैसे तैसे' ही रखा गया है.
हनी सिंह और नुसरत भरूचा का Saiyaan Ji गाना हुआ रिलीज, Video ने यूट्यूब पर मचाया तहलका
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस गाने को सारेगामापा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज किया गया है. बता दें कि खेसारी लाल यादव प्रसिद्ध भोजपुरी गायक और अभिनेता हैं. खेसारी को पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम 'माल भेटाई मेला' से मिली थी. साल 2012 में आई अपनी पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' से वो रातों-रात भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे बन गए. अपनी गायकी में वे अपनी ठेठ देहाती भाषा का उपयोग करते हैं. शुरू से ही खेसारी लाल लोक गायक और साथ ही वो एक अच्छे डांसर भी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं