भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का गाना 'अपनी तो जैसे तैसे' आज 100 मिलियन व्यूज को पार कर गया. इस साल में खेसारी लाल यादव का पहला गाना है, जो 100 मिलियन व्यूज के आंकड़े को क्रॉस कर नये रिकॉर्ड की ओर तेजी से अग्रसर है. इस गाने को अब तक कुल 10 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं. खेसारी लाल यादव का गाना 'अपनी तो जैसे तैसे' सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ था. यह गाना यांग्री यंग मैन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के गाने का भोजपुरी री-क्रिएशन है, जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया है. खेसारी लाल यादव भी इस गाने को मिली सफलता से खुश हैं और अपने फैंस का आभार व्यक्त किया है.
बता दें कि गाना 'अपनी तो जैसे तैसे' को खेसारी लाल यादव ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. म्यूजिक विडियो में खेसारीलाल यादव के साथ आयुषी तिवारी नजर आई हैं. म्यूजिक आर्या शर्मा का है. लिरिक्स विजय चौहान का है. डायरेक्टर बिभांशु तिवारी हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कोरियोग्राफी लकी विश्वकर्मा ने की है.
खेसारी लाल यादव जल्द ही आम्रपाली दुबे संग फिल्म 'आशिकी' और काजल राघवानी संग 'लिट्टी चोखा' में नजर आएंगे. इसके अलावा भी उनकी कई फिल्में रिलीज होने के इंतजार में हैं. बता दें कि खेसारी लाल यादव प्रसिद्ध भोजपुरी गायक और अभिनेता हैं. खेसारी को पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम 'माल भेटाई मेला' से मिली थी. साल 2012 में आई अपनी पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' से वो रातों-रात भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे बन गए. अपनी गायकी में वे अपनी ठेठ देहाती भाषा का उपयोग करते हैं. शुरू से ही खेसारी लाल लोक गायक और साथ ही वो एक अच्छे डांसर भी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं