विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2020

Bhojpuri Holi Song 2020: खेसारी लाल यादव के 'हैलो कौन' जीजाजी का धमाल, पवन सिंह-निरहुआ ने भी उड़ाया गरदा

Bhojpuri Holi Song 2020: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), पवन सिंह (Pawan Singh) और निरहुआ (Nirahua) ने होली (Holi Geet 2020) पर कोहराम मचा दिया है.

Bhojpuri Holi Song 2020: खेसारी लाल यादव के 'हैलो कौन' जीजाजी का धमाल, पवन सिंह-निरहुआ ने भी उड़ाया गरदा
Khesari Bhojpuri Holi Song: खेसारी, पवन और निरहुआ का होली (Holi Geet 2020) धमाका
नई दिल्ली:

Bhojpuri Holi Song 2020: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), पवन सिंह (Pawan Singh) और निरहुआ (Nirahua) के भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Songs) खूब धमाल मचाते हैं. इन तीनों कलाकारों को हिट फिल्मों की गारंटी माना जाता है. ये तीनों कलाकार अपने गानों और फिल्मों से भोजपुरी के दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. आए दिन तीनों सुपरस्टार्स के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.  होली (Holi Geet 2020) के मौके पर भी भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के चहते सुपरस्टार खेसारी लाल यादव,  पवन सिंह और निरहुआ  एक से एक होली के गाने लेकर आए हैं. इन सबके गानों को भोजपुरी दर्शक खूब सुन रहे हैं. इन सारे कलकारों का वीडियो होली के मौके पर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इस तरह भोजपुरी सितारों ने अपने होली गीतों से 'होली मुबारक' (Holi Mubarak)' कह दिया है. 

सपना चौधरी का डांस देखने उमड़ी लोगों की भीड़, जोरदार डांस देख झूम उठे फैन्स- देखें Video

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के दर्शकों के लिए उनके चहेते स्टारों ने अपने होली वीडियो सॉन्ग से खास गिफ्ट दिया है. यूपी और बिहार में खासतौर पर होली (Holi 2019) का क्रेज रहता है. ऐसे में लोग खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), पवन सिंह (Pawan Singh) और निरहुआ (Nirahua) के गानों को देख और सुनकर क्रेजी हुए जा रहे हैं.

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना चंडीगढ़ की सड़कों पर घूमते आए नजर, कार में बैठ यूं किया रैप- देखें Video

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), पवन सिंह (Pawan Singh) और निरहुआ (Nirahua) के गाने किसी भी त्योहार पर धूम मचा देते हैं. तो सुने अपने चहेते कलाकारों के भोजपुरी होली सॉन्ग.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com