
एक्ट्रेस पायल रोहतगी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'हल्फा मचाके गईल' का आइटम सॉन्ग
प्रोमो हुआ रिलीज
भोजपुरी में पहली बार पायल रोहतगी
बॉलीवुड की ये बिंदास एक्ट्रेस चली हंगामा बरपाने, 'हल्फा मचाके गईल' में करेंगी स्पेशल नंबर
फिल्म 'हल्फा मचाके गईल' में पायल रोहतकी के अलावा राघव नैय्यर भी हैं और इसमें वह किसी पब में डांस कर रही हैं. यशी म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुए इस प्रोमो वीडियो को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि 'हल्फा मचाके गईल' में बॉलीवुड और टेलीविजन के कई स्टार भी नजर आएंगे. जिसमे टीवी स्टार सारा खान, रंजीत, प्रेम चोपड़ा, रजा मुराद, सुनील पाल, संभावना सेठ सहित ब्राजीलियन एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्लाह प्रमुख हैं.
देखें वीडियो-
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादी करने की तैयारी, 4 साल पहले कर चुके हैं सगाई
इन सितारों पर खास गाना तैयार किया गया है जिसमें ये स्टार हल्फा मचाते नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्माण निर्माता रमेश नय्यर, पवन कुमार और हरीश कुमार ने किया है जबकि निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि बॉलीवुड के सितारों से भोजपुरी सिनेमा को कितना फायदा मिलता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं