भोजपुरी सिनेमा और उनके कलाकारों की पॉपुलैरिटी आज बॉलीवुड के सितारों से कम नहीं रह गई. भोजपुरी के एक गाने पर कई मिलियन्स तक व्यूज और लाइक्स आते हैं. इनके सितारे जहां भी जाते हैं छा जाते हैं. यही वजह है कि भोजपुरी सिनेमा के कुछ सुपरस्टार आज लीडिंग पॉलिटिकल पार्टी का भी हिस्सा हैं. ऐसे में लोग इन कलाकारों के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं और अपने पसंदीदा कलाकार को अच्छी तरह समझना चाहते हैं. आइए आज हम आपको आपके फेवरेट स्टार्स की एजुकेशनल क्वालिफिशन से रूबरू करवाते हैं.
मनोज तिवारी
भोजपुरी के जाने-माने अभिनेता और गायक मनोज तिवारी ने ग्रेजुएशन किया हुआ है. मनोज हिंदी लिटरेचर में ग्रेजुएट है, उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) से पढ़ाई की है.
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) कॉमर्स के स्टूडेंट रहे हैं और उन्होने बीकॉम की पढ़ाई की है. निरहुआ कोलकाता से पढ़े हैं.
रवि किशन
भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन हिंदी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं. इसके अलावा साउथ फिल्मों में भी उन्होंने अच्छा काम किया है. गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन 12वीं तक पढ़े हैं.
खेसारी लाल यादव
भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव पढ़ाई में थोड़ा पीछे रह गए. भोजपुरी में सुपरहिट फिल्में और गाने देने वाले खेसारी ने महज 10वीं तक पढ़ाई की है.
काजल राघवानी
भोजपुरी की काबिल अदाकारा काजल राघवानी ने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं और दर्शक उन्हें काफी पसंद करते हैं. काजल भी ग्रेजुएट हैं.
मोनालिसा
भोजपुरी सिनेमा में अपनी ग्लैमरस स्टाइल के लिए पहचानी जाने वाली मोनालिसा ने संस्कृत से ग्रेजुएशन किया है. आर्ट्स की स्टूडेंट रहीं मोनालिसा ने भोजपुरी के साथ ही हिंदी सीरियल्स में काम किया है और यहां भी पहचान बनाई है.
पवन सिंह
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार यानी पवन सिंह के गाने आते ही छा जाते हैं और फैंस उनकी आवाज के दीवाने हैं. आपको बता दें कि आपके ये फेवरेट सिंगर और एक्टर ने 10वीं तक पढ़ाई की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं