Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Cinema) में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और पवन सिंह (Pawan Singh) जैसे कलाकारों के गाने अक्सर खूब धूम मचाते हैं. लेकिन इनसे इतर भोजपुरी इंडस्ट्री का एक गाना 'आग लगे बस्ती में' (Aag Lage Basti Mein) यू-ट्यूब पर सबका खूब ध्यान खींच रहा है. इस गाने को भोजपुरी सिंगर सोना सिंह ने गाया है, जिसने सबका खूब ध्यान खींचा है. भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) 'आग लगे बस्ती में' को गाने के साथ-साथ सोना सिंह ने इसमें डांस भी किया है. 27 जनवरी को रिलीज हुए इस गाने को 16 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही दर्शकों ने भी इस गाने पर जबरदस्त रिएक्शन दिए हैं.
Aamir Khan के लिए लकी रहा है क्रिसमस, रिलीज हुई हैं 6 फिल्में और सभी रहीं सुपरहिट
सोना सिंह (Sona Singh) का भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) 'आग लगे बस्ती में' (Aag Lage Basti Mein) सोनी म्यूजिक रिजनल ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. इस गाने के लीरिक्स जहां विष्णु विशेष ने दिये हैं तो वहीं इसका म्यूजिक चंदन शर्मा ने दिया है. इससे इतर गाने का निर्देशन राकेश ठक्कर ने किया है. 'आग लगे बस्ती में' को अब तक करीब बारह सौ से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सोना सिंह ने अपने गानों से खूब धमाल मचाया हो. इससे पहले वह 'तोहार दीहल रुमाल' से भी तहलका मचा चुकी हैं.
BJP की रैली में लोगों ने खोला 500 रुपये दिहाड़ी का राज तो अनुराग कश्यप बोले- खुद पैसे दे के भीड़...
'आग लगे बस्ती में' (Aag Lage Basti Mein) के अलावा इन दिनों खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का 'लहंगा लखनऊआ' यू-ट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है. कुछ ही दिनों पहले रिलीज हुए इस गाने को 5 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं. इस गाने में खेसारी लाल यादव ने अंतरा सिंह प्रियंका के साथ न केवल गाना गाया है, बल्कि उनके साथ धमाकेदार डांस भी किया है. खास बात तो यह है कि इस गाने को देखने का सिलसिला अभी भी यू-ट्यूब पर जारी है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं