
भोजपुरी एक्टर अवधेश मिश्रा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भोजपुरी के मशहूर विलेन अवधेश
डॉगी चैम्प हुआ बीमार
नहीं सेलीब्रेट किया बर्थडे
Kajal Raghwani के ख्यालों में खोए Khesari Lal Yadav, पानी में यूं खेलते आए नजर
कुछ ऐसा ही संयोग भोजपुरी में निगेटिव रोल करके मशहूर हुए अवधेश के साथ हुआ. शायद वही कारण है जिसके वजह से डॉगी चैम्प ने अवधेश की सारी बीमारी अपने ऊपर ले ली. जिस दिन अवधेश की तबियत ख़राब हुई, उसी दिन से चैम्प की तबियत ख़राब हो गई और अवधेश एकदम स्वस्थ हो गए. लेकिन चैम्प की तबियत ख़राब है ऐसा सुनते ही अवधेश ने तुरंत शूट छोड़ कर अपने चैम्प (डॉग) को देखने और उसका इलाज करने के लिए घर लौट आये.
सावन के पहले सोमवार की मोहम्मद आजाद ने बताई महिमा, भाभी को सुनाई पूरी कहानी
अवधेश चैम्प को लेकर काफी दुखी थे इसलिए वो अपना जन्मदिन तक मनाने से इंकार कर दिया था, लेकिन परिवार के बहुत बोलने पर उन्होंने केक काट किया और अपना जन्मदिन बहुत ही साधारण तरीके से मनाया. इस मौके पर अवधेश मिश्रा की पत्नी, बेटी, बेटे, चैम्प (डॉग), बिज़नेस मैनेजर देवेंद्र गुप्ता और अन्य की करीबी लोग भी शामिल हुए.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं