'सिपाही' में निरहुआ और आम्रपाली दुबे
नई दिल्ली:
जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने इन दिनों YouTube पर धमाका मचा रखा है. वैसे भी दोनों का कॉम्बिनेशन डेडली रहा है और यूट्यूब पर दोनों मिलकर धूम मचाते रहे हैं. प्रेमांशु सिंह निर्देशित बॉक्स आफिस पर धमाल मचा चुकी फिल्म 'सिपाही' को क्रिसमस पर यू ट्यूब पर वेव म्यूजिक कंपनी ने रिलीज कियी था. रिलीज होते ही फिल्म वायरल हो गई और शुरुआती 24 घंटे में ही 'सिपाही' को 16 लाख का व्यू मिले. अभी तक फिल्म एक करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार कर गई है.
अब इस सुपरस्टार की होगी पॉलिटिक्स में एंट्री, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
Youtube पर आम्रपाली का कहर, 24 घंटे में दो मिलियन लोग देख चुके हैं ये फिल्म
'सिपाही' में जुबली स्टार निरहुआ एक पुलिसकर्मी के रोल में हैं. इसमें एक छोटे पुलिसकर्मी को पेश आने वाली परेशानियों को दिखाया गया है. फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी का कमाल-धमाल काम है, और फिल्म के गाने भी काफी मनोरंजक है. फुलटू मसाला होने की वजह से इसे बॉक्स ऑफिस पर भी देखा गया था, और अब यूट्यूब पर भी ये तेजी से नए रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है. दिलचस्प यह है कि 'सिपाही' में आइटम क्वीन सीमा सिंह गेस्ट अपियरेंस में हैं.
प्रियंका चोपड़ा के लिए भी लकी रही Youtube क्वीन, जीत लिया ये Award
इससे पहले भी निरहुआ की फिल्में यूट्यूब पर अपना जलवा दिखा चुकी हैं. निरहुआ बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं. वे बिग बॉस के सीजन-6 में आए थे और अच्छा गेम खेले थे. उन्होंने देशभर में लोकप्रियता भी हासिल की थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
अब इस सुपरस्टार की होगी पॉलिटिक्स में एंट्री, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
Youtube पर आम्रपाली का कहर, 24 घंटे में दो मिलियन लोग देख चुके हैं ये फिल्म
'सिपाही' में जुबली स्टार निरहुआ एक पुलिसकर्मी के रोल में हैं. इसमें एक छोटे पुलिसकर्मी को पेश आने वाली परेशानियों को दिखाया गया है. फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी का कमाल-धमाल काम है, और फिल्म के गाने भी काफी मनोरंजक है. फुलटू मसाला होने की वजह से इसे बॉक्स ऑफिस पर भी देखा गया था, और अब यूट्यूब पर भी ये तेजी से नए रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है. दिलचस्प यह है कि 'सिपाही' में आइटम क्वीन सीमा सिंह गेस्ट अपियरेंस में हैं.
प्रियंका चोपड़ा के लिए भी लकी रही Youtube क्वीन, जीत लिया ये Award
इससे पहले भी निरहुआ की फिल्में यूट्यूब पर अपना जलवा दिखा चुकी हैं. निरहुआ बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं. वे बिग बॉस के सीजन-6 में आए थे और अच्छा गेम खेले थे. उन्होंने देशभर में लोकप्रियता भी हासिल की थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं