विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2018

सुपरस्टार एक्टर के साथ दिखेंगी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे, 'शेर सिंह' से मचेगा तहलका

भोजपुरी फिल्म 'वांटेड' सुपरहिट होने के बाद भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के अपोजिट यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे नजर आएंगी.

सुपरस्टार एक्टर के साथ दिखेंगी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे, 'शेर सिंह' से मचेगा तहलका
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और एक्टर पवन सिंह
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आ रही आम्रपाली-पवन की जोड़ी
फिल्म 'शेर सिंह' में दिखेंगे दोनों
निर्देशक हैं शशांक राय
नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म 'वांटेड' सुपरहिट होने के बाद भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के अपोजिट यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे नजर आएंगी. निर्देशक शशांक राय की भोजपुरी फ़िल्म 'शेर सिंह' की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है. हालांकि इस फिल्म का एक शेड्यूल की शूटिंग बैंकाक और पटाया में भी किया जाएगा. यह जानकारी खुद निर्देशक शशांक राय ने दी. फ़िल्म में पवन सिंह और आम्रपाली दुबे के अलावा बॉलीवुड खलनायक अशोक समर्थ, जसवंत कुमार, संजय वर्मा, स्वीटी सिंह भी नज़र आएंगे. उधर फ़िल्म 'शेर सिंह' के शूटिंग शुरू होते ही भोजपुरी बॉक्स आफिस की गर्मी बढ़ने लगी है. चारों ओर इस फ़िल्म के चर्चे हैं. 

रवि किशन ने अंजना सिंह से कहा, 'तेरे दिल में रहेंगे, तुझे अपना कहेंगे' तो वे बोलीं- 'झूठा...'

ट्रेड पंडितों को लगता भी है कि ये जोड़ी भोजपुरी सिनेमा के कई रिकॉर्ड तोड़ देगी. उनका कहना है कि दोनों इस इंडस्ट्री के बड़े सितारे हैं. दोनों का अपना ऑडियंस वर्ग है, जिसका लाभ फ़िल्म को प्लस होकर मिल सकता है. वैसे भी पवन सिंह की पिछली फिल्म में आम्रपाली ने 'रात दिया बुता के' गाना किया था, जिस करोड़ों लोगों ने देखा. यह गाना काफी लोकप्रिय हुआ था. इसी आधार पर ट्रेड पंडितों के गणित कहता है कि फ़िल्म सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित कर सकता है.

देखें गाना-


वहीं, फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक शशांक राय को भी 'शेर सिंह' से काफी उम्मीदें हैं. उनका कहना है कि फ़िल्म में बहुत कुछ नया होगा. यह बहुत बड़ी और मनोरंजन करने वाली फिल्म है. फिल्म 'शेर सिंह' में एक्शन और रोमांस का लेवल अलग ही होगा. जहां फ़िल्म में पवन सिंह का किरदार शानदार है, वहीं आम्रपाली दुबे भी कम नज़र नहीं आएंगी. फ़िल्म के गाने और डांस में भी वेरिएंट्स मिलेंगे.

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी जब मिले विदेश में तो दोनों ने यूं की मस्ती, वीडियो हुआ वायरल

निर्देशक शशांक राय ने बताया कि फ़िल्म 'शेर सिंह' के संगीतकार छोटे बाबा हैं, जबकि गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी, विनय निर्मल, मनोज मतलबी हैं. इस सुरीले गानों में आवाज इंदु सोनाली, व्यास जी, खुशबू जैन, अलका झा और प्रियंका सिंह की है. को-प्रोड्यूसर मनीष सिंह हैं. फ़िल्म की स्क्रिप्ट वीरू ठाकुर ने लिखी है. डीओपी सुधांशु शेखर, एचओईपी राज वीर हैं. क्रिएटिव डायरेक्टर ठाकुर विजय और, कविता सुनीता क्रिएशन का होगा.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com