
12th position of ketu in kundali : कुंडली के बारहवें भाव में केतु को कई मामलों में अच्छा माना जाता है. इस भाव में केतु के प्रभाव से जातक की बुद्धि अच्छी होती है और वह विनम्र भी हो सकता है. अगर केतु सकारात्मक स्थिति में हों, तो जातक की आध्यात्म में भी रुचि देखने को मिल सकती है. केतु के प्रभाव से विदेश की यात्रा भी होती है. केतु अगर अशुभ स्थिति में हों, तो सेहत से जुड़ी समस्या हो सकती है. अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ सकता है. 12वां भाव कानूनी मामलों, स्वास्थ्य और धार्मिक संस्थानों से जुड़े मामलों पर प्रभाव डालता है. ऐसे लोग अंतर्मुखी होते हैं. खास बात यह है कि इन्हें अपने विरोधियों पर विजय हासिल होती है.
केतु के सकारात्मक प्रभाव
इस भाव में केतु के सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलते हैं. जातक अपना व्यापार शुरू कर सकता है. व्यापार में भी इन्हें लाभ होता है. इन जातकों के लिए नौकरी और व्यवसाय, दोनों में अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं. इनकी आध्यात्मिक शक्ति भी मजबूत होती है. बातों में भी ये अच्छे होते हैं. ऐसे में दूसरों को इनसे परेशानी नहीं होती.
केतु के नकारात्मक प्रभाव
केतु के नकारात्मक प्रभाव की बात करें, तो जातक का मन अशांत हो सकता है. संपत्ति की हानि भी हो सकती है. जातक को आर्थिक समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, कई बार जातक भ्रम की स्थिति भी हो सकता है. केतु के प्रभाव से जातक की सेहत कमजोर हो सकती है. जातक को आंखों से जुड़ी समस्या के साथ ही पेट और पैर से जुड़ी परेशानी हो सकती है. ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत होगी. जातक को अनिद्रा की समस्या भी हो सकती है.
वैवाहिक जीवन पर प्रभाव
बारहवें भाव में केतु का वैवाहिक जीवन पर भी पूरा प्रभाव देखने को मिलता है. ग्रह के प्रभाव से वैवाहिक जीवन में परेशानी हो सकती है. जीवनसाथी के साथ सुखी जीवन जीने में भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. वैवाहिक जीवन में अलगाव भी हो सकता है. जातक के प्रेम संबंध तो होंगे, लेकिन वे काफी कम समय के लिए और एक से ज्यादा के साथ हो सकते हैं.
करियर पर प्रभाव
बारहवें भाव में केतु के करियर पर प्रभाव की बात करें, तो जातक की पढ़ाई-लिखाई अच्छी हो सकती है. ये पैसे तो खर्च करते हैं, लेकिन ये खर्च अच्छे और शुभ काम पर होंगे. जातक पुलिस, शोधकर्ता, मनोविज्ञान आदि के क्षेत्र में जा सकता है.