• होम
  • ज्योतिष
  • Ketu Gochar: केतु का गोचर इन 3 राशियों पर बरसाएगा कृपा, सरकारी नौकरी मिलने ज्यादा संभावना

Ketu Gochar: केतु का गोचर इन 3 राशियों पर बरसाएगा कृपा, सरकारी नौकरी मिलने ज्यादा संभावना

Ketu Gochar: जनवरी 2026 को केतु पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेगा. इससे कुछ राशियों के जीवन में अनेक परिवर्तन आएंगे.

Written by Updated : December 19, 2025 8:49 PM IST
Ketu Gochar: केतु का गोचर इन 3 राशियों पर बरसाएगा कृपा, सरकारी नौकरी मिलने ज्यादा संभावना
केतु गोचर
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Ketu Gochar: ज्योतिष शास्त्र में केतु को छाया ग्रह और अशुभ ग्रह माना जाता है. हालांकि, यह ग्रह गोचर कुछ राशियों के लिए अशुभ हो सकता है, वहीं अन्य राशियों के लिए शुभ सिद्ध होगा. 25 जनवरी 2026 को केतु पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेगा. इससे कुछ राशियों के जीवन में अनेक परिवर्तन आएंगे. विशेष रूप से शुक्र इस नक्षत्र का स्वामी ग्रह है. इसलिए यह कहा जा सकता है कि इस नक्षत्र का यह गोचर कुछ राशियों के लिए स्वर्ण युग है.

यह भी पढ़ें:- कुंडली में सूर्य को मजबूत करें? अपने नंबर के हिसाब से करें ये आसान उपाय, सफलता-आत्मविश्वास और समृद्धि के खुलेंगे द्वार

वृषभ राशि

जनवरी में केतु का गोचर वृषभ राशि वालों के लिए बहुत लाभकारी रहेगा. उन्हें आर्थिक रूप से काफी तरक्की मिलेगी. आय के नए स्रोत खुलेंगे. वर्तमान आय दोगुनी होने की संभावना है. पारिवारिक संपत्ति से भारी लाभ होने की आशंका है. इसका मतलब है कि पुरानी जमीनों की कीमत बहुत बढ़ सकती है. उन्हें हर तरह की किस्मत का साथ मिलेगा. लंबित कार्य पूरे होंगे. उनका आत्मविश्वास जबरदस्त रूप से बढ़ेगा.

सिंह राशि

जनवरी में केतु के गोचर से सिंह राशि के जातकों को सौभाग्य प्राप्त होगा. केतु के प्रभाव से उन्हें अचानक आर्थिक लाभ के अवसर मिलेंगे. उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा. समाज में उनकी प्रतिष्ठा और सम्मान में अपार वृद्धि होगी. उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छा सहयोग मिलेगा. प्रयास करने पर सरकारी नौकरी भी मिल सकती है.

वृश्चिक राशि

केतु का गोचर वृश्चिक राशि वालों के लिए बहुत शुभ परिणाम लेकर आएगा. उन्हें धन की प्राप्ति होगी, अप्रत्याशित आर्थिक लाभ प्राप्त होंगे. उनके व्यवसाय और नौकरी में तरक्की होगी. पुराने कर्ज चुक जाएंगे और विदेश यात्रा से भारी लाभ होने की संभावना है. इसके अलावा सरकारी नौकरी मिलने का भी मौका है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)