• होम
  • ज्योतिष
  • कुंडली में सूर्य को मजबूत करें? अपने नंबर के हिसाब से करें ये आसान उपाय, सफलता-आत्मविश्वास और समृद्धि के खुलेंगे द्वार

कुंडली में सूर्य को मजबूत करें? अपने नंबर के हिसाब से करें ये आसान उपाय, सफलता-आत्मविश्वास और समृद्धि के खुलेंगे द्वार

Numerology: आध्यात्मिक गुरु जय मदान ने नंबर के हिसाब से बताया कि 1 से 10 नंबर वाले लोग कैसे सूर्य को मजबूत कर सकते हैं.

Written by Updated : December 19, 2025 7:48 PM IST
कुंडली में सूर्य को मजबूत करें? अपने नंबर के हिसाब से करें ये आसान उपाय, सफलता-आत्मविश्वास और समृद्धि के खुलेंगे द्वार
कुंडली में सूर्य को मजबूत करें?
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य देव कमजोर या अशुभ हैं तो वास्तु उपाय करके उसकी नकारात्मकता को कम किया जा सकता है. सूर्य को मजबूत बनाने से व्यक्ति को शांति मिलती है और सफलता-आत्मविश्वास और समृद्धि के द्वार खुलते हैं. आध्यात्मिक गुरु जय मदान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने नंबर के हिसाब से बताया कि 1 से 10 नंबर वाले लोग कैसे सूर्य को मजबूत कर सकते हैं. जय मदान ने अपने वीडियो में बताया कि 2026 सूर्य का साल है. ऐसे में कुंडली में सूर्य का मजबूत होना बहुत ही लाभकारी हो सकता है. सूर्य को मजबूत बनाए रखने के लिए लोगों कुछ आसान उपाय करने चाहिए.

नंबर के हिसाब के सूर्य को मजबूत करने के उपाय

1 नंबर वाले लोगों को सूर्य को जल देना चाहिए, उसमें थोड़ा सा गुड डालना चाहिए.

2 नंबर वाले लोगों को हर सोमवार को शिवलिंग पर थोड़ा गुड़ चढ़ाना चाहिए.

नंबर 3 वाले लोगों को गुड़ और हल्दी को भूनकर रोजाना सुबह खानी चाहिए.

5 ग्रीन पैन से श्रीराम लिखना चाहिए, क्योंकि श्रीराम सूर्यवंशी हैं.

6 नंबर वाले लोगों को लाल फूल डालकर सूर्य देव को जल चढाना चाहिए

7 नंबर वाले लोगों को गोल्डन कपड़ा अपने पर्स में रखना चाहिए.

8 नंबर वाले लोगों को एक छोटा का कॉपर का कॉइन, जिसमें छोटा सा होल हो, उसे अपने पास रखना चाहिए.

9 नंबर वाले लोगों को अपने हाथ में कॉपर का कड़ा पहनना चाहिए.

वास्तु के अनुसार, यदि किसी का घर या कार्यस्थल इसके सिद्धांतों के अनुपालन में नहीं बनाया गया है, तो उसके जीवन में गरीबी आ सकती है. फालतू खर्चे होते हैं, इसके साथ ही अगर घर या ऑफिस वास्तु के अनुसार बना हो तो जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. ऐसे ही वास्तु का ग्रहों से भी संबंध होता है और किसी न किसी दिशा पर ग्रह का आधिपत्य होता है. ऐसे ही कुंडली में सूर्य की भूमिका होती है, जो मजबूत रहता है तो सब अच्छा होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)