• होम
  • ज्योतिष
  • हनुमान जी को जल्दी प्रसन्न कैसे करें? हनुमान जी खुश होते हैं तो क्या संकेत देते हैं, प्रेमानंद महाराज से जान‍िए

हनुमान जी को जल्दी प्रसन्न कैसे करें? हनुमान जी खुश होते हैं तो क्या संकेत देते हैं, प्रेमानंद महाराज से जान‍िए

राम नाम जप, मंत्र साधना और जीवन में अनुशासन जैसे सरल कदम हनुमान जी की कृपा पाने में बेहद प्रभावी हैं. प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि हनुमान जी की भक्ति मन को शांत और जीवन को मजबूत बनाता है.

Edited by Updated : December 19, 2025 3:46 PM IST
हनुमान जी को जल्दी प्रसन्न कैसे करें? हनुमान जी खुश होते हैं तो क्या संकेत देते हैं, प्रेमानंद महाराज से जान‍िए
हनुमान जी को जल्दी प्रसन्न कैसे करें?
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

How To Please Lord Hanuman: जब जीवन में हिम्मत की कमी महसूस होती है, मन बेचैन रहता है या हालात लगातार थका देते हैं, तब हनुमान जी का नाम भीतर एक अलग सी ऊर्जा जगाता है. प्रेमानंद महाराज मानते हैं कि हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए बड़े व्रत या कठिन तप की जरूरत नहीं होती. वो कहते हैं कि बजरंगबली उन लोगों पर जल्दी प्रसन्न होते हैं जो सच्चे दिल से उनका नाम लेते हैं, रामचरितमानस सुनते हैं और अपने जीवन में अनुशासन को अपनाते हैं. जब भक्ति और जीवनशैली एक साथ मिल जाती है, तब मन शांत होता है, तनाव कम होता है और आत्मविश्वास धीरे-धीरे मजबूत होने लगता है. हनुमान भक्ति केवल धर्म नहीं, बल्कि एक ऐसी दिनचर्या बन जाती है जिसमें मन, शरीर और व्यवहार सभी सकारात्मक दिशा में बढ़ने लगते हैं.

अमावस्या पर गाय को क्या खिलाना चाहिए? ज्योतिर्विद ने बताया आज ये चीजें खिलाने से घर में कभी नहीं रहेगी अन्न-धन की कमी

राम नाम जप की शक्ति (Power of Ram Name Chanting)

प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि जहां रामचरितमानस या 'सीताराम' का नाम गूंजता है, वहां हनुमान जी स्वयं उपस्थित रहते हैं. रोज कुछ मिनट राम नाम जपना मन को शांत करता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है. इसे मानसिक संतुलन के लिए भी बहुत प्रभावी माना जाता है.

सरल मंत्र साधना (Simple Mantra Practice)

सुबह या शाम केवल 5-10 मिनट 'ॐ हनुमते नम:' जपने से ध्यान बढ़ता है और मन स्थिर होता है. इस साधना में नियमितता आपके अंदर अनुशासन और मानसिक शक्ति पैदा करती है. धीरे-धीरे गुस्सा कम होता है और नींद बेहतर होने लगती है.

पूजा और संकल्प (Symbolic Rituals & Intention)

मंगलवार या शनिवार को दीपक जलाना, सिंदूर चढ़ाना या बंदरों को चना-गुड़ खिलाना केवल परंपरा नहीं, बल्कि मन में अच्छा संकल्प जगाने का तरीका है. ऐसे छोटे कदम तनाव घटाते हैं और मन को करुणामय बनाते हैं.

जीवन में साहस के छोटे कदम (Small Acts of Courage in Life)

हनुमान जी की भक्ति तब पूर्ण होती है जब उनके गुण जीवन में उतरें. जल्दी उठना, नियमित व्यायाम, वचन निभाना और मदद करने की आदत बनाना साहस और आत्मविश्वास को बढ़ाता है. यही वह जीवनशैली है जो हनुमान कृपा को आकर्षित करती है.