• होम
  • ज्योतिष
  • नवरात्रि के नौ दिनों में राशि के अनुसार इस तरह करें मां दुर्गा की पूजा, बनेंगे बिगड़े काम

नवरात्रि के नौ दिनों में राशि के अनुसार इस तरह करें मां दुर्गा की पूजा, बनेंगे बिगड़े काम

Chaitra Navratri 2023: राशि के अनुसार किस राशि के जातक को मां दुर्गा के किस रूप की करनी चाहिए आराधना, जानिए यहां. मिलेगी मां की असीम कृपा.

Edited by Updated : March 21, 2023 11:48 AM IST
नवरात्रि के नौ दिनों में राशि के अनुसार इस तरह करें मां दुर्गा की पूजा, बनेंगे बिगड़े काम
Navratri Puja Vidhi: अपनी राशि के अनुसार जानिए दुर्गा पूजा की विधि. 
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि का आरंभ 22 मार्च 2023 से हो रहा है. नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा से समस्त मनोकामना की पूर्ति होती हैं. माना जा रहा है कि इस बार मां दुर्गा (Ma Durga) नाव पर सवार होकर आ रही हैं. इसे देश में अच्छी बारिश और प्रगति का सूचक माना जा रहा है. वैसे तो मां दुर्गा अपने सभी भक्तों पर सदैव ही कृपा करती हैं, लेकिन यदि हम राशि (Zodiac Sign) के अनुसार कुछ साधारण उपायों से मां दुर्गा की पूजा करते हैं तो उसका फल निश्चित ही तुरंत प्राप्त हो जाता है. यहां हम जानेंगे कि किस राशि के लोग कैसे करें मां दुर्गा की आराधना.

राशि के अनुसार मां दुर्गा का पूजन 

मेष

मेष राशि के लोगों को मां दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा करनी चाहिए. आप नवरात्रि के प्रतिदिन मां दुर्गा को लाल गुलाब का फूल अर्पण करें. इससे आपके सौभाग्य में वृद्धि होगी. आप माता को हलवे का भोग जरूर लगाएं.

वृषभ 

वृषभ राशि के लोगों को मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा करनी चाहिए. आप माता को मावे से बनी सफेद मिठाई को भोग लगाएं. आप जरूरतमंद लोगों को दूध बांटें और कन्याओं को खीर खिलाएं. इससे आपकी मनोकामना पूर्ण हो सकती है.

मिथुन

मिथुन राशि के लोगों को मां ब्रह्मचारिणी का ध्यान करना चाहिए. मां को पंचामृत का भोग लगाएं और पान के पत्ते पर सुपारी रखकर मां को अर्पण करना चाहिए. इस दौरान आप माता को हरी चुनरी भी अर्पण कर सकते हैं. इससे आपके रूके काम बनेंगे.

कर्क

कर्क राशि के लोगों को नवरात्रि में माता शैलपुत्री का आशीर्वाद लेना चाहिए. मां को मीठे चावल, बताशे और दूध से बनी मिठाई का भोग लगाना चाहिए. मां के साथ भगवान शिव का भी इस नवरात्रि दूध से अभिषेक कर सकते हैं. इससे आपका दुर्भाग्य दूर होगा. 

सिंह

सिंह राशि (Leo) के लोगों को माता कुष्मांडा की आराधना करनी चाहिए. माना जाता है कि माता कुष्मांडा सूर्य मंडल में निवास करती हैं, इसलिए नवरात्रि के नौ दिन भगवान सू्र्य को भी जल में कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें. साथ ही, गरीबों को गेहूं का दान करें, इससे आपकी आय के नए साधन बनेंगे.

कन्या

कन्या राशि के लोगों को माता ब्रह्मचारिणी के मंत्रों का पूरे नौ दिन जाप करना चाहिए. माता को हरी चुनरी अर्पण करें और घर में गेहूं या जौ के जवारे बोएं. नवरात्रि के नौ दिन कन्याओं की पूजन करके उन्हें अच्छे उपहार दें. इससे आपके कार्य सिद्ध होंगे.

तुला

तुला राशि के लोग नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. मां महागौरी को सफेद और लाल चुनरी अर्पण करें. मां को मीठे दही का भोग लगाएं. साथ ही कन्या पूजन करके उन्हें खीर खिलाएं. इससे आपके जीवन समृद्धि से भरने लगेगा.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लोग माता कालरात्रि की पूजा करें. नवरात्रि में सप्तमी के दिन माता कालरात्रि को हलवे और काले चने का भोग लगाएं.  साथ ही मां को लाल कनेर या गुड़हल का फूल अर्पण करें, इससे आपका दुर्भाग्य दूर हो सकता है.

धनु

धनु राशि के लोग माता सिद्धिदात्री की पूजा करें. नवरात्रि (Navratri) के प्रतिदिन सुबह और शाम में घी के दीपक से माता की आरती करें. नवरात्रि के आखिरी दिन माता को लाल चुनरी अर्पण करें और मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना करें.

मकर

मकर राशि के लोग चैत्र नवरात्रि में मां कात्यायनी की विशेष पूजा करके मां को श्रीफल और चुनरी अर्पण करें. इस दौरान मां को नारियल की मिठाई अर्पण करें. इससे आपका मनोरथ जल्दी पूरा होगा. आप मंदिर में फलों का दान भी कर सकते हैं.

कुंभ 

कुंभ राशि के लोग नवरात्रि में मां काली या मां दुर्गा की प्रार्थना करें और उनके मंत्रों का जाप करें. माता को हलवे का भोग लगाएं और माता के मंदिर में रोजाना सूर्यास्त के बाद दीपक प्रज्वलित करें. इससे आपके घर खुशियों का आगमन होगा.

मीन

मीन राशि के लोग माता चंद्रघंटा (Mata Chandraghanta) की पूजा करें. नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और मां को केसर से बनी मिठाई का भोग लगाएं. साथ ही जरूरतमंद छात्राओं की मदद जरूर करें. इससे आपकी आर्थिक उन्नति होने लगेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)