राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जालौर सीट से लोकसभा चुनाव में भाग लेंगे. वैभव गहलोत का लोकसभा के लिए निर्वाचित होने का यह दूसरा प्रयास है. 2019 में उन्होंने जोधपुर सीट से चुनाव लड़ा था, मगर भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत से हार गए थे. इस बार वैभव गहलोत का मुकाबला भाजपा के लुंबाराम चौधरी से है. राजस्थान में कांग्रेस को 2014 और 2019 के आम चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली थी.
वैभव गहलोत का जन्म 2 जून, 1980 को अशोक गहलोत और सुनीता गहलोत के घर हुआ. उन्होंने 2003 में पुणे विश्वविद्यालय के आईएलएस लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की.
राजनीति में आने से पहले वैभव गहलोत कार रेंटल बिजनेस और कंसल्टेंसी में थे. 2005 में उन्होंने बिजनेसवूमन हिमांशी गहलोत से शादी की.
राजनीति के अलावा वैभव गहलोत क्रिकेट में भी गहरी रुचि रखते हैं. उन्हें 2022 में लगातार दूसरी बार राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) का अध्यक्ष चुना गया था.
2023 में वैभव गहलोत को विदेशी मुद्रा उल्लंघन के मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली में केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश होना पड़ा था. उन्हें विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के प्रावधानों के तहत जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया गया था.
वैभव गहलोत के 2019 के चुनाव में जोधपुर सीट गजेंद्र सिंह शेखावत से 2.5 लाख से अधिक वोटों से हारने के बाद उनके पिता अशोक गहलोत ने हार के लिए सचिन पायलट को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि उन्हें हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
वैभव गहलोत का जन्म 02-Jun-1980 को जोधपुर में हुआ.
वैभव गहलोत के माता-पिता का नाम श्रीमती सुनीता गहलोत और श्री अशोक गहलोत है.
एलएलबी (आरएलएस लॉ कालेज)
कांग्रेस
विवाहित
श्रीमती हिमांशी गहलोत
1 पुत्री