राजस्‍थान : CM गहलोत के घर तक पहुंची ED, जानिए वैभव गहलोत से किस मामले में हुई पूछताछ

  • 6:02
  • प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2023
राजस्‍थान के पर्दे पर एक बहुत बड़ी पिक्‍चर आने वाली है, उसका नाम है चुनाव 2023. हालांकि उससे पहले ट्रेलर में एक किरदार ने एंट्री की है और ये किरदार है ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय. अब ईडी पिक्‍चर के मुख्‍य नायक अशोक गहलोत के घर तक पहुंच गई है. गहलोत और कांग्रेस ईडी से घिरे दिख रहे हैं. ऐसे में एक तरफ चुनाव है तो दूसरी ओर ईडी. ईडी ने वैभव गहलोत को बुलाकर पूछताछ की है. वैभव गहलोत से जुड़ा यह मामला क्‍या है आइए जानते हैं. 
 

संबंधित वीडियो