रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तीसरी बार लखनऊ से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. लखनऊ को काफी हाई-प्रोफाइल सीट माना जाता है. इस प्रतिष्ठित सीट से भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी सांसद रह चुके हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में लखनऊ से राजनाथ सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.
10 जुलाई, 1951 को वाराणसी में राजनाथ सिंह का जन्म हुआ. इनके पिता का नाम रामबदन सिंह और माता का नाम गुजराती देवी है. राजनाथ सिंह ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गांव में ही प्राप्त की. उन्होंने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर विश्वविद्यालय से भौतिकी में एमएससी की पढ़ाई पूरी की. राजनाथ सिंह होनहार छात्र रहे. साथ ही वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सक्रिय कार्यकर्ता भी थे. 1972 में उन्हें UP के मिर्ज़ापुर में संगठन महासचिव बनाया गया था.
1974 में राजनाथ सिंह को भारतीय जनसंघ में मिर्ज़ापुर का सचिव बनाया गया. 1975 में उन्हें जिलाध्यक्ष बनाया गया. फिर राजनाथ सिंह जेपी आंदोलन के जिला समन्वयक बने. 1977 में राजनाथ सिंह UP विधानसभा के लिए चुने गए और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आने वाले वर्षों में वह UP BJP के राज्य सचिव और पार्टी की युवा शाखा (BJYM) के प्रदेशाध्यक्ष जैसे प्रमुख पदों पर रहे.
1988 में राजनाथ सिंह UP विधान परिषद के लिए MLC चुने गए, 1991 में राज्य का शिक्षा मंत्रालय सौंपा गया. तीन साल बाद वह राज्यसभा के लिए चुने गए, जहां उन्होंने BJP के मुख्य व्हिप के रूप में भी काम किया. 1997 से 1999 के बीच BJP के प्रदेशाध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पार्टी के विस्तार और मजबूती की दिशा में काम किया. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली BJP सरकार में राजनाथ सिंह को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी दी गई. एक साल बाद उन्हें उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया.
2005 में BJP की हार के एक साल बाद राजनाथ सिंह को फिर पार्टी अध्यक्ष बनाया गया. अध्यक्ष बनने के बाद राजनाथ सिंह ने जमीनी स्तर पर काम करना शुरू किया. उन्होंने BJP के लिए कई बेहतरीन कदम उठाए. 2014 में जब पार्टी प्रधानमंत्री के रूप नरेंद्र मोदी के साथ सत्ता में लौटी, तो राजनाथ सिंह को गृह मंत्रालय सौंपा गया.
BJP ने 2014 की तुलना में बढ़ी हुई सीटों के साथ 2019 में सत्ता बरकरार रखी. राजनाथ सिंह PM मोदी के मंत्रिमंडल के प्रमुख सदस्यों में से एक रहे और उन्हें रक्षा मंत्रालय का प्रभार दिया गया. 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' की भावना को ध्यान में रखते हुए राजनाथ सिंह ने 2020 में 101 रक्षा-संबंधी वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया. मई 2021 में उन्होंने निर्णय लिया कि 108 सैन्य हथियार और प्रणालियां, हवाई प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली, टैंक इंजन और रडार पूरी तरह भारत में बनाए जाएंगे.
राजनाथ सिंह का जन्म 10-Jul-1951 को वाराणसी में हुआ.
राजनाथ सिंह के माता-पिता का नाम श्रीमती गुजराती देवी और श्री रामबदन सिंह है.
बीएससी (गोरखपुर यूनिवर्सिटी), एमएससी (गोरखपुर यूनिवर्सिटी)
भारतीय जनता पार्टी
विवाहित
श्रीमती सावित्री सिंह
2 पुत्र, 1 पुत्री
17,अकबर रोड, नई दिल्ली, 110011