सिर पर पल्ला रखकर महिलाओं ने खेली कबड्डी, लोग बोले 'इनके सामने Pro कबड्डी फेल है'

Trending Kabaddi Video: हाल ही में इंटरनेट पर साड़ी पहनीं महिलाओं का कबड्डी खेलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं कबड्डी खेलते हुए बड़े ही जोश के साथ एक-दूसरे को चुनौती देती दिखाई पड़ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Women Playing Kabaddi In Saree: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जो इन दिनों खूब सुर्खिया बटोर रहा है. वीडियो में साड़ी पहनीं महिलाएं बड़े ही दिलचस्प तरीके से कबड्डी खेलती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर महिलाओं का यह वीडियो जोरों से ट्रेंड कर रहा है. वीडियो को देख यूजर्स महिलाओं की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. बता दें कि यह वीडियो छत्तीसगढ़ ओलंपिक (Women's Kabaddi in Chhattisgarhia Olympics) का है, जिसमें साड़ी पहनीं महिलाओं को कबड्डी खेलते देखा जा सकता है. 

यहां देखें वीडियो

दरअसल, वायरल हो रहा कबड्डी मैच का यह वीडियो छत्तीसगढ़ ओलंपिक (Chhattisgarh Olympics) का है, जिसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेंद्र बघेल (CM Bhupendra Baghel) ने 6 अक्टूबर, 2022 को किया था. वीडियो में साड़ी पहनीं महिलाएं कबड्डी खेलते हुए बड़े ही जोश के साथ एक-दूसरे को चुनौती देती दिखाई पड़ रही हैं. बताया जा रहा है कि, इस खेल का आयोजन 6 अक्टूबर से 6 जनवरी, 2023 तक किया जाएगा.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी अवनीश शरण (Awanish Sharan) ने अपने ट्विटर (Twitte) हैंडल से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'हम किसी से कम हैं क्या !!! छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में महिला कबड्डी.' इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो को अब तक 13 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. 

* ""'VIDEO: नहीं देखी होगी ऐसी तीरंदाजी, हाथों के बल खड़े होकर पैरों से लगाया सटीक निशाना
* 'क्या आपने सुना है 'जॉनी जॉनी यस पापा' का मैथिली वर्जन, VIDEO में देखें बच्चों और टीचर का कूल अंदाज
* "VIDEO:देखते ही देखते स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही ट्रेन के इंजन के ऊपर उठा आग का गुब्बार


देखें वीडियो- गोविंदा, सोनू सूद, काजल अग्रवाल और अन्य सितारे एयरपोर्ट पर आए नज़र

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाला गिरफ्तार | 'Kejriwal की कार ने 3 कार्यकर्ताओं को रौंदा' |Top 25 News