Video: डांस करते-करते खुद को नागिन समझ बैठा शख्स, लोगों का लगा डसने!

Nagin Dance Funny Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर नागिन डांस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स डांस करते-करते खुद को नागिन ही समझ बैठा है. वीडियो में शख्स लोगों को फन मारते भी देखा जा सकता है, जिसे एक दूसरा शख्स रोकते नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Nagin Dance Ka Video: शादी हो या अन्य कोई पार्टी सभी डांस के बिना अधूरी सी लगती हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर डांस के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ गर्दा उड़ा देते हैं, तो कुछ थिरकने को मजबूर कर देते हैं. कुछ दिल को छू जाते हैं, तो कुछ हंसा-हंसा कर बुरा हाल कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं रख पाएंगे. सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहे इस वीडियो में एक शख्स नागिन डांस करता नजर आ रहा है, जिसको देखकर ऐसा लग रहा है मानो जैसे डांस करते-करते शख्स अपने आप को नागिन ही समझ बैठा है.

यहां देखें वीडियो

अक्सर शादी पार्टीज में लोगों के सिर पर नागिन डांस का एक अलग ही जुनून सवार रहता है. ऐसा ही जुनून वायरल हो रहे इस वीडियो में डांस कर रहे शख्स पर भी चढ़ा है, जो नागिन डांस करते-करते शख्स अपने आप को रियल की नागिन ही समझ बैठा है. शायद यही वजह है कि वीडियो में शख्स अपने आसपास डांस कर रहे लोगों को देखकर सांप की तरह फूंकार मार रहा है. वीडियो में दर्जनभर लोग एक साथ मग्न होकर मजे से नागिन ट्यून पर थिरकते नजर आ रहे हैं, तभी कैमरामैन की नजर उस शख्स पर पड़ती है, जो खुद को नागिन ही समझ बैठा है. वीडियो में शख्स डांस करते हुए लोगों को फन मारता नजर आ रहा है, जिसे एक दूसरा शख्स पीछे से पकड़ता नजर आ रहा है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह मजेदार वीडियो 'official_viralclips' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे कई बार देखा और पसंद किया जा चुका है. इंटरने ट पर वायरल इस नागिन डांस को देखकर लोग तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. यूं तो इंटरनेट पर इस तरह के कई वीडियोज आए दिन देखने को मिलते रहते हैं, लेकिन यह वीडियो कमाल का है.

Advertisement

* ""'किंग कोबरा के फन को चूम रहा था शख्स, VIDEO देख लगेगा शॉक
* ''VIDEO: खुद को शीशे में देख तेंदुए के उड़े होश, रिएक्शन देख हो जाएंगे हंस-हंस कर लोटपोट!
* "रॉकेट जलाने के लिए 'दद्दा' ने ढूंढ निकाला जोरदार जुगाड़, VIDEO देख आप भी रह जाएंगे हक्के बक्के

Advertisement

देखें वीडियो- Video: जया बच्‍चन दिवाली के मौके पर पैपराजी पर भड़कीं, वायरल वीडियो में कहा- घुसपैठिया

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा