बंदरों ने किया तंग...तो आंटी ने निकाला देसी जुगाड़, वॉशिंग मशीन में डाल दिया गेहूं

Washing Machine Hack: बंदरों के आतंक से परेशान होकर एक आंटी ने वॉशिंग मशीन को ही गेहूं सुखाने का नया तरीका बना दिया और अब इंटरनेट इस देसी जुगाड़ पर फिदा हो गया. वीडियो देख लोगों कह रहे हैं, 'इंडिया में जुगाड़ की कोई सीमा नहीं.'

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
5 मिनट में दिनभर का काम! आंटी का अनोखा मशीन जुगाड़ देख लोग बोले- निकाल लो वरना आटा बन जाएगा

Washing Machine Me Gehu Sukhane Ka Video: कभी-कभी इंटरनेट पर ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जिन्हें देखकर हंसी भी आती है और कई बार लोग सोच में भी पड़ जाते हैं कि, 'लोग आखिर कर क्या देते हैं.' ऐसा ही एक ताजा वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें एक आंटी, बंदरों के आतंक से परेशान होकर एक ऐसा जुगाड़ निकालती हैं कि पूरा इंटरनेट चकरा गया. छत पर बंदर पिछले दो दिनों से उनका गेहूं बर्बाद कर रहे थे, तो आंटी ने फैसला किया कि 'अब वॉशिंग मशीन ही मेरी मदद करेगी.' यानी कपड़े धोने वाली मशीन को गेहूं सुखाने का सुपरहीरो टूल बना दिया गया.

ये भी पढ़ें:-इंसानियत है या नहीं?बीवी की डिलीवरी के लिए जब एंप्लॉय ने मांगी छुट्टी,बॉस ने कही ऐसी बात सुन झन्ना जाएगा दिमाग

वॉशिंग मशीन में आंटी ने सुखाया गेहूं  (Washing Machine Me Sukhaya Gehu)

वीडियो में आंटी बताती हैं कि बंदरों ने उन्हें इतना परेशान कर दिया कि गेहूं को धूप में सुखाना नामुमकिन हो गया. तो उन्होंने सोचा 'धूप नहीं है? कोई बात नहीं, ड्रायर तो है.' उन्होंने कपड़े का एक बड़ा सा पोटली बनाया, उसमें गेहूं भरा और उसे सीधे वॉशिंग मशीन के ड्रायर में डाल दिया. लोग तो इस बात से ही राहत महसूस कर रहे हैं कि, अच्छा हुआ गेहूं धुला नहीं...नहीं तो नतीजा इतना मजेदार होता कि इंटरनेट इसे सालभर याद रखता.

ये भी पढ़ें:-मां की ममता का 'चमत्कार'...डूबते बच्चे को बचाने दौड़ी हथिनी, साथ आई बहनों का प्यार देख इंटरनेट हुआ इमोशनल

5 मिनट का कमाल, आंटी की खुशी संभल नहीं रही थी (Washing Machine Hacks India)

ड्रायर ऑन होते ही आंटी पूरे कॉन्फिडेंस में दिखाई देती हैं. 5 मिनट बाद जैसे ही वे गेहूं चेक करती हैं, उनकी खुशी देखते ही बनती है. वो खुशी से चिल्लाते हुए कहती हैं, 'देखिए दोस्तों...5 मिनट में काम हो गया.' फिर हंसते-हंसते वह सूखे गेहूं को छत पर डाल देती हैं और गर्व से बताती हैं कि अब तो उनका दिनभर का काम मिनटों में निपट गया. क्लिप देखकर लोग कह रहे हैं, 'मम्मी लोग देश को चलाते ही नहीं, चलाना सिखाती भी हैं.' 

Advertisement

इंस्टाग्राम पर धमाका व्यूज और लाइक्स की बारिश (Viral Aunty Jugaad Video)

@adityasaloni2015 द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो ने धमाका मचा दिया है. अब तक इस वीडियो को 21 लाख व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 21,000 लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वहीं 500 से ज्यादा कमेंट्स इस वीडियो पर लोग कर चुके हैं. जनता इस 'जुगाड़ की देवी' वाली आंटी को देखकर ठहाके लगा रही है. कमेंट्स में नए-नए तंज और मजेदार लाइन्स की बाढ़ आ गई है.

ये भी पढ़ें:-ऐसे बॉस का क्या करें? ऑफिस टाइमिंग के बीच बॉस ने काम छोड़ एम्प्लॉई से बनवाया बेटे का स्कूल असाइनमेंट

Advertisement

इंटरनेट की जनता हुई निशब्द और कमेंट्स में छूटे ठहाके (Wheat Drying Washing Machine)

इस वीडियो पर कुछ मजेदार कमेंट्स भी देखने को मिले हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मम्मी लोग कितनी क्यूट होती हैं, हर चीज में जुगाड़ ढूंढ़ लेती हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कपड़े हटा कर डालो, आटा भी पिस जाएगा.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'वॉशिंग मशीन भी सोच रही होगी..ये मेरी किस्मत में क्या लिख दिया भगवान?' चौथे यूजर ने लिखा, 'अब रोटी में सर्फ एक्सेल की खुशबू आएगी.' लोग कह रहे हैं कि इंडिया में मशीन चाहे कोई भी हो...यूज ऐसे होंगे कि इंजीनियरिंग भी शर्मा जाए.

ये भी पढ़ें:-क्या एक पेड़ जंगल बन सकता है? कभी देखा है एक पेड़ वाला जंगल? देखें पूरा शहर ढक लेने वाला सबसे बड़ा पेड़

Advertisement

जुगाड़ की ताकत, पर अपने रिस्क पर ही करें ट्राय (Indian Jugaad Viral Reel)

हालांकि लोग इस इनोवेशन पर मजे ले रहे हैं, लेकिन कई यूजर्स ने चेतावनी भी दी है. एक यूजर ने लिखा, 'मशीन में गेहूं सुखाना न तो मशीन के लिए अच्छा है, न गेहूं की खुशबू के लिए,' यानी ये जुगाड़ सिर्फ मनोरंजन के लिए बढ़िया है, पर घर पर ट्राय करने से पहले थोड़ा सोचिए जरूर.

ये भी पढ़ें:-87 की दादी की धमाकेदार राइड, बहन संग 'शोले स्टाइल' स्कूटर पर निकलीं और कर दिया पब्लिक को दीवाना

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bareilly Bulldozer Action: Maulana Tauqeer Raza की खैर नहीं! बरेली Violence केस में गरजा बुलडोजर!