वॉलीबॉल खेलते 'काला चश्मा' पर विदेशी लड़कियों ने लगाए ऐसे ठुमके, Katrina को भी कर दिया फेल

Desi Moves On Bollywood Songs:सोशल मीडिया पर वॉलीबॉल खेलतीं विदेशी लड़कियों के एक समूह का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वॉलीबॉल कोर्ट को डांस फ्लोर में तब्दील होते देखा जा रहा है. वीडियो में खिलाड़ी लड़कियां कैटरीना कैफ के गाने 'काला चश्मा' पर ठुमके लगाते नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
वॉलीबॉल खेलतीं विदेशी लड़कियों ने बॉलीवुड गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके, इंटरनेट पर लगा दी आग!

Foreign Girls Dance on Desi Song: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की फिल्म 'बार बार देखो' (Baar Baar Dekho) का 'काला चश्मा' (Kala Chashma) गाना इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इसके पीछे की वजह हैं वॉलीबॉल खिलाड़ियों का एक ग्रुप, जो इन दिनों अपने डांस मूव्य से इंटरनेट का पारा बढ़ा रही हैं. वीडियो देखने के बाद आप भी अपना दिल हार बैठेंगे. इंटरनेट (internet) पर इस वीडियो को यूजर्स खूब देख और पसंद कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

पॉपुलर एक्टर्स कैटरीना कैफ का गाना 'काला चश्मा' इन दिनों भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी ट्रेंड कर रहा है, जिस पर वॉलीबॉल खेलतीं लड़कियों ने अपने गजब के डांस मूव्स से गर्दा उड़ा रखा है. बताया जा रहा है कि, नॉर्वेयिन डांस ग्रुप (Norwegian dance group) ने एक दोस्त की शादी (friend's wedding) में अपने शानदार डांस मूव्स दिखाने के लिए इस गाने को चुना है, इसलिए यह गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल (viral) हो गया है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो बीते 12 अगस्त को 'होलसम मेमे वर्ल्ड' (Wholesome Meme World) नाम के एक इंस्टाग्राम पेज (Instagram page) द्वारा शेयर किया गया. वहीं, इस वीडियो का श्रेय लिव ओपस्टेड (Liv Opstad) नाम के एक यूजर को दिया गया है, जिसकी शुरुआत एक नीली जर्सी (blue jersey) पहने एक लड़की से होती है, जो अन्य प्रतिभागियों को गेंद पास करने के लिए तैयार होती है. वह अपने एक साथी की ओर आने वाली वॉलीबॉल पास करती है, जो फिर से एक तीसरे साथी को स्मैश के लिए पास करता है. इस बीच एक खिलाड़ी गेंद को मिस करते हुए पेट पर हाथ रखकर फर्श पर रोल करती है और अगले ही सेकंड लड़की अन्य खिलाड़ियों के साथ गाने पर थिरकने लगती है.

Advertisement

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 4.8 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 5.4 लाख से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इंटरनेट पर इस वीडियो ने आग लगा रखी है, जिसे देखकर यूजर्स एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा पहले कभी नहीं देखा.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप सभी जानते हैं कि यह काला चश्मा सॉन्ग एक भारतीय गाना है, जिसमें जबरदस्त बीट्स हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हम भारतीय होने के नाते यह कहते हैं कि आप लोगों ने दिल जीत लिया.'
 

Advertisement

* ""मुंह फुलाए बैठे दूल्हे 'राजा' का 'भूत' उतारने स्टेज पर डंडा लेकर पहुंचीं सास, देखें VIDEO
* 'Video:''पुष्पा राज' के स्वैग में नजर आए गणपति बप्पा, VIDEO देख फैंस हुए क्रेजी
* "फ्लाइट में रो रही बच्ची को एयर इंडिया के केबिन क्रू ने चुप कराने के लिए किया दिल जीत लेने वाला काम

Advertisement

* "'भाभियों' ने लो वेस्ट साड़ी पहनकर किए ऐसे डांस स्टेप, VIDEO देख छूट जाएंगे पसीने

देखें वीडियो- प्रेगनेंट आलिया भट्ट का ब्लैक आउटफिट में दिखा खास अंदाज

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla