झाड़ू लगाते हुए सफाईकर्मी ने गली में किया ऐसा काम...खिड़कियों से झांकने लगे लोग, अब वायरल हो रहा VIDEO

Heart Touching Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सफाईकर्मी का वीडियो लोगों को दीवाना बना रहा है. वीडियो में सफाई कर्मी द्वारा छेड़ी गई सुरीली आवाज सुनकर यकीनन आप भी दिल हार बैठेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बनारस की गलियों में गूंजे दिल छू लेने वाले सुर...सफाईकर्मी की वायरल रील पर दिल हार बैठी पब्लिक

Varanasi safai karamchari viral video: कभी-कभी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल वहीं मिलते हैं जहां हम उन्हें ढूंढते भी नहीं. ऐसा ही एक पल देखने को मिला बनारस की तंग गलियों में...जहां एक सफाईकर्मी झाड़ू लगाते हुए ऐसी मधुर धुनें छेड़ गया कि, पूरा इंटरनेट उसका दीवाना बन गया.

ये भी पढ़ें:- हमारे साथ हो रही ज्यादती..पाकिस्तानी बंदे का छलका दर्द, बताया-सऊदी अरब में मुस्लिम और हिंदुओं में क्या है फर्क?

झाड़ू छोड़ लगाए ऐसे सुर (Varanasi viral singer)

वायरल हो रहे वीडियो में एक सफाईकर्मी को देखा जा सकता है...एक हाथ में झाड़ू, चेहरे पर मुस्कान और होंठों पर सुर. कुछ ही पल में वो झाड़ू एक तरफ रखता है और अपनी सुरीली आवाज से पूरी गली को संगीतमय बना देता है. लोगों के मुताबिक, वो रोज इसी तरह सुबह-सुबह काम करते हुए गुनगुनाता है, लेकिन इस बार किसी राहगीर ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया और बस, बनारस की ये आवाज पूरे देश में गूंज गई.

ये भी पढ़ें:- सैलरी के बदले में रेप कर लो... इस देश की आर्मी को सरकार ने क्यों दी खुली छूट

इंटरनेट पर छा गया 'सुरों वाला सफाईकर्मी' (viral heartwarming video)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो anju_arya74 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. एक दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो पर लोग अपना दिल हार बैठे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'वाराणसी की गलियों में एक सफाई कर्मी का गाना सोशल मीडिया पर छा गया है. झाड़ू लगाने के बाद जैसे ही उसने गाना शुरू किया उसकी मधुर आवाज ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. लोग कह रहे हैं ये तो आवाज का जादूगर है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- Viral Video: कैसे मिलेगी AC कोच में लोअर बर्थ? TTE ने बताया ये सीक्रेट हैक

सुर जो सफाई से बढ़कर थे...(soulful singing viral India)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों ने कमेंट्स करते हुए दिल खोलकर तारीफ की है. किसी ने लिखा, 'ये बनारस की रूह है.' तो किसी ने कहा, 'ऐसी आवाज को रियलिटी शो में होना चाहिए.' कई यूजर्स ने तो यहां तक मांग की है कि उसे 'Indian Idol' जैसे मंच पर बुलाया जाए. इस वीडियो ने सिर्फ सफाईकर्मी की कला नहीं दिखाई, बल्कि मानवता की खूबसूरती भी बयां की...कि टैलेंट किसी माइक या मंच का मोहताज नहीं होता. किसी ने सही कहा है...बनारस की गलियों में सिर्फ भजन नहीं, इंसानियत भी गूंजती है.

ये भी पढ़ें:-  पति के सामने महिला ने बताई शादी की ऐसी वजह, सुनकर लोगों का झन्ना गया दिमाग, बोले- कुछ तो शर्म करो 'दीदी'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सीट नहीं छोड़ने पर मचा बवाल...लोअर बर्थ पर बैठा लड़का बना 'विलेन'! आंटियों ने कर दिया ड्रामा

Featured Video Of The Day
Winter Session: जब Kharge को याद आए Jagdeep Dhankhar तो Kiren Rijiju ने भी सुना दिया