Budget 2020: बजट के आने के बाद सोशल मीडिया पर आई Memes की बहार, वायरल हो रहे ये मीम्स

Union Budget 2020 के आने के बाद सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मीम्स वायरल हो रहे हैं.

Budget 2020: बजट के आने के बाद सोशल मीडिया पर आई Memes की बहार, वायरल हो रहे ये मीम्स

Budget 2020: लोग बजट पर एक से बढ़कर एक मीम्स शेयर कर रहे हैं.

खास बातें

  • बजट 2020 1 फरवरी को पेश किया गया.
  • बजट में कई बड़ी घोषणाएं हुई.
  • बजट को लेकर मीम्स बन रहे हैं.
नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को बजट 2020 (Budget 2020) पेश किया. इस बजट (Union Budget 2020) में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. आयकर ढांचे में व्यापक बदलाव किए गए और नए स्लैब बना दिए गए हैं, लेकिन यह नए स्लैब के तहत टैक्स का भुगतान वही करदाता कर सकेंगे, जो पूर्व नियमों के तहत मिलने वाली छूट और कटौतियों को छोड़ देंगे. सरकार ने शिक्षा का बजट 99,300 करोड़ रुपये कर दिया है. बजट 2020-21 के आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स (Budget memes) की बहार आ गई है. लोग बजट पर एक से बढ़कर एक मीम्स शेयर कर रहे हैं. ट्विटर पर बजट को लेकर लोगों के बराबर रिएक्शन आ रहे हैं. 

बजट के आने के बाद CA:

बजट देखते हुए कॉमर्स स्टूडेंट:

टैक्स कटौती का इंतजार करते हुए लोग:

Budget 2020: अल्पसंख्यकों पर मेहरबान मोदी सरकार, 6 साल में 1500 करोड़ रुपये बढ़ाया बजट

बजट 2020 को समझने की कोशिश करता हुआ मिडिल क्लास:

रेलवे को बजट से 70,000 करोड़ रुपये की मदद, 150 ट्रेनों को पीपीपी के आधार पर चलाने का प्रस्ताव

बजट में फायदे ढूंढता मिडिल क्लास:

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बजट को समझने की कोशिश: