गर्मी ने इंसानों के साथ-साथ जानवरों का भी हाल बुरा कर रखा है. जून की गर्मी इन दिनों अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है. इन दिनों थोड़ी सी भी परेशानी झुंझुलाहट को बढ़ा देती है, फिर चाहे वो इंसानों की हो या जंगली जानवरों की. इसका अंदाजा हाल ही में वायरल एक वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें एक शेरनी को शांती से जंगल के बीच पानी पाते देखा जा रहा है, तभी अचानक कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो में दिख रही शेरनी के धैर्य और शांत स्वभाव को देखकर एक मिनट के लिए हर कोई हैरत में पड़ जाएंगा.
यहां देखें वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शेरनी शांती से पानी पीती नजर आ रही है. इस बीच शेरनी के नन्हें शावक उसकी नाक में दम करते नजर आ रहे हैं. इसी स्थिति में भी शेरनी परेशान कर रहे शावकों पर गुस्सा दिखाने के बजाए अपने परिवार का पेट भरने के लिए शिकार पर भी नजर बनाते देखी जा रही है. यह नजारा वाकई में हर किसी को अपने बचपन की याद दिला देगा. इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में शेरनी के धैर्य और शांत स्वभाव को देखकर नेटिजन्स भी हैरान हैं. नेटिजन्स वीडियो को खूब देख और पसंद कर रहे हैं.
Viral Video: गायों से पंगा लेना लड़कियों को पड़ा भारी, डर के मारे उल्टे पैर भागने को हुईं मजबूर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'माताओं से ज्यादा धैर्य सिर्फ भगवान के पास है.' वीडियो को अब तक तकरीबन 16 हजार व्यूज मिल चुके हैं. वहीं यूजर्स वीडियो को देख तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स शेरनी धैर्य और शांत स्वभाव की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
देखें वीडियो- कियारा आडवाणी, वरुण धवन और अनिल कपूर ने मेट्रो में किया सफर