सालों पहले बच्चों में स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पूरे देश में मिड-डे मील नामक एक बेहद महत्वाकांक्षी योजना लागू की थी. इस योजना का देशभर में अच्छा फल देखने को मिला था. इस योजना के कारण सरकारी स्कूलों में पहले के मुक़ाबले पढ़ने वाले बच्चों की संख्या में असामान्य वृद्धि दर्ज़ की गयी थी. हालांकि, समय के साथ इस योजना में भी गड़बड़ियां देखने को मिली. सरकारी बाबुओं की नज़र इस योजना पर पड़ी, जिसके कारण बच्चों को दिए जाने वाले भोजन में कई कमियां देखने को मिली. इस पूरे मामले को समेटने के लिए 'मिड-डे मील' नाम की एक फिल्म बनाई गई है. 14 अक्टूबर को देशभर में इस फिल्म को रिलीज़ किया गया.
ट्रैलर देखें
Featured Video Of The Day
सोमनाथ की संपूर्ण कथा: रावण ने चांदी, श्रीकृष्ण ने चंदन की लकड़ी का मंदिर बनाया, गजनी ने तोड़ा, सरदार पटेल ने फिर कराया निर्माण














