फिल्म 'मिड-डे मील' की कहानी सबसे अलग है, विलेन के रोल में रणवीर शौरी मचाया धमाका

इस फिल्म की कहानी में मुख्य नायक मिड डे मील को लेकर संघर्ष करता दिखता है. उसकी कोशिश रहती है कि बच्चों को पौष्टिक आहार मिले, मगर गांव के ठाकुर (रणवीर शौरी) इस प्रोजेक्ट में घोटाला करते हुए नज़र आते हैं. ऐसे में ये कहानी एक भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली है. इस फिल्म को देखा जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

सालों पहले बच्चों में स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पूरे देश में मिड-डे मील नामक एक बेहद महत्वाकांक्षी योजना लागू की थी.‌ इस योजना का देशभर में अच्छा फल देखने को मिला था. इस योजना के कारण सरकारी स्कूलों में पहले के मुक़ाबले पढ़ने वाले बच्चों की संख्या में असामान्य वृद्धि दर्ज़ की गयी थी. हालांकि, समय के साथ इस योजना में भी गड़बड़ियां देखने को मिली. सरकारी बाबुओं की नज़र इस योजना पर पड़ी, जिसके कारण बच्चों को दिए जाने वाले भोजन में कई कमियां देखने को मिली. इस पूरे मामले को समेटने के लिए  'मिड-डे मील' नाम की एक फिल्म बनाई गई है. 14 अक्टूबर को देशभर में इस फिल्म को रिलीज़ किया गया.

ट्रैलर देखें

Featured Video Of The Day
Indus Waters Treaty पर भारत का वार, कितना कारगर? | Baat Pate Ki | Pahalgam Terror Attack