विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2022

फौजी बेटे ने 1945 में लिखी थी मां के नाम चिट्ठी, 76 साल बाद डाकिये ने पत्र पहुंचाई

इंटरनेट की दुनिया में कई ख़बरे ऐसी पढ़ने को मिल जाती हैं, जिनकी हम कल्पना नहीं कर सकते हैं. अभी हाल ही में एक ख़बर ने सबको चौंका दिया है. दरअसल, मामला ये है कि एक फौजी ने अपनी मां को 1945 में चिट्ठी लिखी थी, जो 76 साल बाद 2021 में मिली.

फौजी बेटे ने 1945 में लिखी थी मां के नाम चिट्ठी, 76 साल बाद डाकिये ने पत्र पहुंचाई

इंटरनेट की दुनिया में कई ख़बरे ऐसी पढ़ने को मिल जाती हैं, जिनकी हम कल्पना नहीं कर सकते हैं. अभी हाल ही में एक ख़बर ने सबको चौंका दिया है. दरअसल, मामला ये है कि एक फौजी ने अपनी मां को 1945 में चिट्ठी लिखी थी, जो 76 साल बाद 2021 में मिली. ये मामला अमेरिका का है. जब ये खबर सोशल मीडिया पर आई तो लोगों को बेहद हैरानी हुई है. इस ख़बर की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.

द न्यू यॉर्क टाईम्स के अनुसार,  ये चिट्ठी द्वितीय विश्व युद्ध (World War 2) के दौरान अमेरिका के आर्मी ने लिखी थी. इस आर्मी मैन का नाम सार्जेंट जॉन गोंज़ाल्वेस (John Gonsalves) है. उन्होंने अपनी मां को चिट्ठी 6 दिसंबर 1945 को लिखी थी, उस समय सार्जेंट जॉन गोंजाल्वेस की उम्र महज 22 साल ही थी. 

क्या लिखा है चिट्ठी में ?

मेरी ‘प्यारी मां, आपका एक और पत्र आज मिला और ये जानकर खुशी हुई कि सब कुछ ठीक-ठाक है. मैं भी अच्छा हूं और सब ठीक है, सिर्फ खाना ज्यादातर वक्त खराब मिलता है. आपके लिए ढेर सारा प्यार. जल्दी ही आपको देखने की प्रतीक्षा में, आपका बेटा जॉनी.' सार्जेंट की पत्नी एंजेलिना ने जब ये चिट्ठी खोली तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ. ये चिट्ठी उनके पति से शादी से 5 साल पहले अपनी मां को लिखी थी, जो उन्हें अब मिल पाई है. वे बताती हैं कि उनके पति बेहद अच्छे इंसान थे, जिन्हें हर कोई प्यार करता था.

यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. इस चिट्ठी में भावनाएं, प्यार और सम्मान पढ़ने को मिलता है. अफसोस कि जिसके लिए ये चिट्ठी लिखी गई थी, उसे नहीं मिल सकी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com