दूरी 1 किमी और किराया 425 रु, रेडिट पर वायरल पोस्ट से मचा हंगामा, लोग बोले- अब सही समय आ गया है

बेंगलुरु में जब एक शख्स ऑनलाइन ऑटो बुक कर रहा था तो उसे सिर्फ 1 किमी दूर जाने के लिए 425 रुपये बताया गया. यह देख शख्स चौंक गया. रेडिट यूजर ने अपने पोस्ट में इस पूरे मामले को विस्तार से बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रास्ता 1 किमी और किराया 425 रु, रेडिट पर वायरल पोस्ट से मचा हंगामा

ऑनलाइन कैब, ऑटो या बाइक बुक करने के बाद मन में एक ही डर बना रहता है कि कहीं ड्राइवर अपनी चालाकी से किराया ना बढ़ा दे. इस बाबत आए दिन ऑनलाइन बुक किए ड्राइवर और सवारी में झगड़े के मामले सामने आते रहते हैं. अब इसी से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जो किसी को भी चौंका सकता है. दरअसल, बेंगलुरु (Bengaluru) में कैब सर्विस (Cab Service) से जुड़े इस मामले ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. बेंगलुरु में जब एक शख्स ऑनलाइन ऑटो बुक कर रहा था तो उसे सिर्फ 1 किमी दूर जाने के लिए 425 रुपये बताया गया. यह देख शख्स चौंक गया. रेडिट यूजर ने अपने पोस्ट में इस पूरे मामले को विस्तार से बताया है.

हाथी ने दिखाया दम, मिनी ट्रक को खिलौने की तरह उठाकर पटका, यूजर्स बोले- उनकी जगह पर घुसेंगे तो यहीं होगा

रास्ता 1 किमी और किराया 425 रुपये (Bengaluru Shocking Auto Fare )

रेडिट यूजर ने अपने रेडिट पोस्ट में उबर सर्विस की आलोचना की है और कहा कि बारिश में बस 1 किमी के लिए 425 रुपये किराया. शख्स ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ एक कैब बुक कर रहा था, लेकिन ज्यादा किराया होने की वजह से दोनों ने ऑटो बुक करना सही समझा, लेकिन उबर एप पर एक किमी के रास्ते के लिए कियारा 425 रुपये शो हो रहा था, जबकि कार का रेट 364 रुपये शो हो रहा था'. पोस्ट में लिखा है, 'बीती रात बारिश हो रही थी, मेरे दोस्त ने एक ऑटो बुक किया कि क्योंकि वह अपने घर जा रहा था, लेकिन किराया देख हम चौंक गये, इसके बाद उसने छाता लिया और पैदल ही निकल गया'. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स को भी चौंका दिया है.

Uber fares during rain for just 1km
byu/Ok-Stand404 inbangalore

लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स (Bengaluru Auto Fare Rs 425 For 1 Km)

इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'जर्मनी में इतने डिस्टेंस के लिए एक मर्सिडीज का किराया होता है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'ऑटो खरीदने का सही समय आ गया है'. तीसरा यूजर लिखता है, 'मेरे लिए यह जानकर आश्चर्य की बात है कि ये किराये लगभग उतने ही हैं, जितना मैं अमेरिका में उबर/लिफ्ट कैब के लिए चुकाता हूं'. चौथे ने लिखा, 'हाहा, मैं तो कहने ही वाला था कि वह छाता लेकर पैदल क्यों नहीं चला गया, मुझे पता है कि सड़कें और बुनियादी ढांचे खराब है, लेकिन अब समय आ गया है कि हम छोटी दूरी पैदल या साइकिल से तय करना शुरू करें'. गौरतलब है कि पीक ऑवर और प्राइम टाइम में ऑनलाइन कैब, ऑटो और बाइक बुक करने पर ज्यादा किराया ही देना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: लव लेटर के लिए करने पड़े 500 पुशअप्स, आर्मी ऑफिसर ने शेयर किया प्रेमिका का लिखा प्रेम पत्र, लव स्टोरी वायरल

सड़क पर बेसुध दौड़ती-नाचती महिला का Video वायरल, मस्तमौला अंदाज देख बोले यूजर्स- वाह लाइफ हो तो ऐसी

बाइक पर रोमांस! गोरखपुर में बॉयफ्रेंड से लिपटकर फ्यूल टैंक पर बैठी प्रेमिका, पुलिस ने काटा चालान, वायरल Video

Featured Video Of The Day
Greater Noida की Nikki के बाद अब Jodhpur की Sanju...दहेज की आग में जल रहीं बेटियां | Dowry Case
Topics mentioned in this article