एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हा और दुल्हन ने शादी की रस्मों के दौरान पिता और शादी करवाने वाले पुजारी के कहने पर किस किया. वीडियो को शटरडाउन फोटोग्राफी द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था और इसमें जो दुल्हन दिखाई दे रही है उसका नाम विदुषी शर्मा है.
वीडियो 'फेरों' के दौरान शूट किया गया है और दूल्हे के पिता, पुजारी से कहते है कि आप दूल्हे से कहिए कि वो दुल्हन को किस कर सकता है. पुजारी जी शर्मा गए और पिता से कहते हैं आप ही कह दीजिए. ये सुनकर वहां बैठे सभी लोग हंसने लग जाते हैं. इसके बाद पुजारी (Priest) जी शर्माते हुए दूल्हे से कहते हैं अब आप दुल्हन को किस करिए. उनके कहने पर दूल्हा-दुल्हन (Bride and Groom) एक दूसरे को किस करते हैं.
देखें Video:
इस वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से अबतक 26 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जहां ज्यादातर लोगों ने ये वीडियो को खूब पसंद किया, वहीं कुछ लोग इससे चिढ़ भी रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- "यह बहुत प्यारा है." दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'यह पूरी तरह से हिंदू रीति-रिवाजों का अपमान है. अग्निवेदी एक पवित्र अग्नि है और ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं था."