भारत के 53वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में जस्टिस सूर्यकांत सोमवार को शपथ ग्रहण करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश और गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. जस्टिस सूर्यकांत का प्राथमिक लक्ष्य देशभर की अदालतों में लंबित पांच करोड़ से अधिक मामलों का बोझ कम करना होगा.