दुबई एयरशो में क्रैश हुए तेजस के विंग कमांडर नमांश स्याल का सैन्य सम्मान रविवार को अंतिम संस्कार के साथ हुआ. नमांश स्याल के पार्थिव शरीर को विशेष विमान से उनके पैतृक गांव लाया गया जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. नमांश की पत्नी अफशां भी विंग कमांडर हैं, जिन्होंने पति को आखिरी सलामी दी और परिवार में भारी शोक व्याप्त है.