विंग कमांडर नमांश स्याल का दुबई में तेजस विमान हादसे में निधन हो गया, जिससे पूरा देश स्तब्ध रह गया. नमांश ने विमान में खराबी के बावजूद इजेक्ट नहीं किया और लोगों की जान बचाने के लिए विमान को खाली जगह मोड़ा. नमांश की पत्नी अफसाना भी भारतीय वायुसेना में पायलट हैं और वे अपनी 7 साल की बेटी के साथ अब अकेली रह गई हैं.