पाकिस्तान के एक मीडिया आउटलेट ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद फ्रेंच नेवी कमांडर के नाम पर झूठी खबरें फैलाईं थीं. फ्रेंच नेवी ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि कमांडर इवान लौने ने किसी भी झूठी जानकारी को मंजूरी नहीं दी थी. फ्रेंच नेवी ने पाकिस्तान के दावों को खारिज करते हुए कहा कि राफेल जेट के मार गिराए जाने की कोई पुष्टि नहीं है.