दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट में शामिल हुंडई i20 कार चला रहे उमर-उन-नबी का बड़ा खुलासा हुआ है. उमर-उन-नबी और अदील अहमद राठेर के बीच गंभीर मतभेद थे, जो विस्फोट साजिश में शामिल थे. उमर आईएसआईएस की विचारधारा का पालन करता था, जबकि अन्य आरोपी अल-कायदा के समर्थक थे.