सड़क पर फव्वारे में कपड़े धोता दिखा शख्स, टोरंटो में बेघर लोगों की ऐसी है हालत, Video में दिखी कनाडा की गरीबी

इस क्लिप को भारतीय मूल के नितीश अद्वितीय (@nitishadvitiy) ने फिल्माया और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ऑनलाइन अपलोड होने के बाद से इसे 1 लाख 94 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सड़क पर बने फव्वारे में कपड़े धोता दिखा शख्स

कनाडा के टोरंटो में एक सार्वजनिक फव्वारे में कपड़ों धोते हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस क्लिप को भारतीय मूल के नितीश अद्वितीय (@nitishadvitiy) ने फिल्माया और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ऑनलाइन अपलोड होने के बाद से इसे 1 लाख 94 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

मुंबई की बारिश में फंसे ऑटो ड्राइवर ने गाया किशोर कुमार का 'छूकर मेरे मन को', सुरीली आवाज़ के दीवाने हुए लोग

वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह शख्स कपड़ों को साबुन और डिटर्जेंट से रगड़ता हुआ दिखाई दे रहा है, और हर कपड़े को फव्वारे के पानी में धो रहा है. उसके बगल में एक कपड़े धोने का बैग भी दिखाई दे रहा है, जिसमें शायद और भी कपड़े धुलने के लिए रखे हुए हैं. अद्विती ने कहा, "देखो, वह अपने सारे कपड़े लेकर आया है. वह उन्हें फव्वारे के पानी में अच्छी तरह धो रहा है," "मैंने कनाडा में ऐसे दृश्य की कभी कल्पना भी नहीं की थी."

Video देखने के लिए यहां Click करें:

वीडियो पर लिखा है, "कनाडा में गरीबी. टोरंटो के बेघर लोग," जो अद्विती के कैप्शन से मिलता-जुलता है: "कनाडा में गरीब लोग अपने कपड़े ऐसे धोते हैं. बाद में उन्होंने अपने वीडियो के अंत में कहा, "टोरंटो में बेघर लोगों की यही हालत है." इस वीडियो पर ऑनलाइन मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूज़र ने कहा, "यह सच है, टोरंटो के शेरबोर्न स्ट्रीट और वैंकूवर के हेस्टिंग्स ज़रूर जाएं." वहीं दूसरे ने कहा, "मैं कनाडा में रहता हूं, यहां बेघर लोग हैं. आपको हर शहर में बेघर लोग दिख जाएंगे." एक यूज़र ने कहा, "भाई, क्या यह कोई विकसित देश है?"

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, कनाडा के ब्रैम्पटन में एक सार्वजनिक झील में साबुन से नहाते लोगों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिससे पर्यावरण संबंधी चिंताओं को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया था.

यह भी पढ़ें: इस टीवी एक्ट्रेस ने बप्पा का बनाया अंडरवाटर थीम वाला पंडाल, देखने वाले हैरान, बोले- OMG बेहद खूबसूरत

Advertisement

खूंखार तरीके से लड़ते दिखे दो शेर, एक ने मारा पंजा तो दूसरे ने पटककर ऐसे दबोचा, अंत में जो हुआ, हैरान कर देगा

महिला ने गाई गुलाम अली की 25 साल पुरानी गजल, सुर सुनते ही बोले लोग- वाह-वाह, देखें Video

Featured Video Of The Day
SSC Phase 13 Re-Exam में भी गड़बड़ी, छात्रों ने लगाए आरोप, सुनिए Students ने क्या कहा? | SSC CGL
Topics mentioned in this article