बाहर मत निकलो वरना दम घुट जाएगा! घर का दरवाजा खुलते ही 500 के पार हुआ AQI, देखें प्रदूषण के खौफनाक सच का Video

गुड़गांव में एक शख्स ने जैसे ही घर का दरवाजा खोला, AQI मीटर 500 के पार चला गया. वीडियो वायरल हो रहा है, लोग बोले - “घर में रहना ही सेफ है.”

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
घर का दरवाजा खोलते ही AQI 97 से बढ़कर 500 हुआ

दिल्ली-एनसीआर में इस वक्त प्रदूषण ने हद पार कर दी है. हालात इतने खराब हैं कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. इसी बीच गुड़गांव से एक वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वीडियो में एक शख्स अपने घर का दरवाजा खोलता है, और बस कुछ ही सेकंड में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के पार चला जाता है.

दरवाजा खुलते ही आसमान छू गया AQI

वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स के घर में एक AQI मॉनिटर रखा हुआ है. दरवाजा बंद रहने पर मीटर लगभग 97 के आस-पास दिखा रहा होता है. लेकिन जैसे ही वह दरवाजा खोलता है, कुछ ही सेकंड में मीटर की रीडिंग तेजी से बढ़ती है और 500 के पार चली जाती है. यानी घर के अंदर और बाहर की हवा में कितना फर्क है, यह साफ नजर आता है.

देखें Video:

“अब घर में रहना ही सेफ है!”

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा, “हम सोचते थे घर से बाहर निकलो तो ताजी हवा मिलेगी, अब घर के अंदर रहना ही सुरक्षित है.” दूसरे ने मजाक में कहा, “दिल्ली-एनसीआर अब गैस चेंबर बन चुका है.” वहीं कुछ लोगों ने सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग भी की है.

एनसीआर में ‘गंभीर' श्रेणी में पहुंची हवा

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, गुड़गांव, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में AQI 450 से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. यह स्थिति ‘सीवियर' (Severe) कैटेगरी में आती है, जिसमें सांस से जुड़ी बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. डॉक्टर लगातार सलाह दे रहे हैं कि बच्चे, बुजुर्ग और अस्थमा के मरीज ज्यादा समय बाहर न रहें.

सोशल मीडिया पर वायरल चेतावनी

वीडियो को देखने के बाद कई लोग इसे दूसरों को शेयर कर रहे हैं ताकि जागरूकता फैलाई जा सके. लोग कह रहे हैं कि यह सिर्फ एक वीडियो नहीं, बल्कि ‘रियलिटी चेक' है कि हालात कितने खराब हो चुके हैं. कुछ लोगों ने एयर प्यूरिफायर इस्तेमाल करने और पौधे लगाने की सलाह भी दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बाइक को जुगाड़ से बना दिया चार पहिया गाड़ी, बिहारी टैलेंट देख यूजर्स बोले- पुष्पक विमान को टक्कर दे रही है...

पेट में घुसा सरिया निकालने की कोशिश कर रहा था शख्स, आगे जो हुआ, Video ने सबको चौंका दिया !

Advertisement

पहली सैलरी का सबसे खूबसूरत तोहफा, बेटे ने माता-पिता को किया सरप्राइज, भावुक हुआ सोशल मीडिया

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi ने सेना पर ऐसा क्या कह दिया कि मच गया हंगामा! | Bihar Elections
Topics mentioned in this article