भारत से सम्मान पाकर खुश हुए तंजानिया के कलाकार, खास अंदाज में कहा शुक्रिया

किली पॉल (Killi Paul) को तंजानिया में हाई कमिशन ऑफ इंडिया (High Commission of India) की तरफ से सम्मानित किया गया. ये सम्मान मिलने पर अब उन्होंने भी खास अंदाज में अपने फॉलोअर्स का आभार जताया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
किली पॉल ने भारत से सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर की.
नई दिल्ली:

तंजानिया के कलाकार किली पॉल अपने जुदा अंदाज की वजह से भारतीयों लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. किली पॉल बॉलीवुड गानों (Bollywood) पर लिपसिंकिंग कर सोशल मीडिया पर भी काफी मशहूर हो गए. जिसके बाद से ही उनके वीडियोज (Videos) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में किली पॉल को तंजानिया में हाई कमिशन ऑफ इंडिया (High Commission of India) की तरफ से सम्मानित किया गया. ये सम्मान मिलने पर अब उन्होंने भी खास अंदाज में अपने फॉलोअर्स का आभार जताया.

किली पॉल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा मैं तंजानिया में भारत के उच्चायुक्त द्वारा सम्मानित किए जाने पर बहुत खुश हूं, आपसे मिलकर खुशी हुई सर, सभी को धन्यवाद और मैं अपने भारतीय समर्थक से प्यार करता हूं, मैं आपके बिना यहां नहीं होता.. जय हिंद. किली पॉल ने जिस तरह से हाई कमिशन ऑफ इंडिया (High Commission of India) और अपने समर्थकों का आभार जताया है, उसे देख हर कोई खुश हो गया. जिसके बाद उनके इस पोस्ट पर लोगों ने जमकर कमेंट किए. ज्यादातर लोग किली पॉल को उनकी इस कामयाबी के लिए उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं.

A post shared by Kili Paul (@kili_paul)

Advertisement

ये भी पढ़ें: मुंबई पुलिस ने ‘गहराइयां सॉन्ग' के जरिए बताया ऑनलाइन ठगी से बचने का तरीका, वायरल हुई ये दिलचस्प पोस्ट

Advertisement

आपको बता दें कि किली पॉल (Killi Paul) को आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) , गुल पनाग (Gul Panag), ऋचा चड्ढा और जैसे कई कलाकार सोशल मीडियापर फॉलो करते हैं. जब भी किली पॉल अपना कोई वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media)  पर पोस्ट करते हैं तो लोग उनकी प्रशंसा किए बिना नहीं रह पाते. वहीं इंस्टाग्रम (Instagram) पर किली न केवल लोकप्रिय बॉलीवुड गानों (Bollywood Songs) पर लिप-सिंक करते करते हैं, बल्कि उन्हें अपने डांसिंग स्किल्स (Dancing Skills) से भी लोगों का दिल जीता है.
 

Advertisement

ये भी देखें: कमोड में तीन दिन तक फंसे रहे पिल्ले को बचाया गया

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कृषि क्षेत्र पर है सरकार का फोकस , क्या किसानों पर बड़ा एलान करेगी सरकार?