पति ने पूरी की पत्नी की ख्वाहिश, बेडरूम की छत पर बनवा दिया स्विमिंग पूल, नज़ारा देख फटी रह जाएंगी आंखे

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपनी पत्नी के लिए बेडरूम की छत पर स्विमिंग पूल बना दिया. लोगों ने कहा- सीलन आ गई तो बुरा फंसोगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पत्नी के लिए पति ने लुटाया बेशुमार प्यार, बेडरूम की छत पर बनवा दिया स्विमिंग पूल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने अपनी पत्नी की एक ऐसी ख्वाहिश को पूरा कर दिया है, जिसे देखकर लोगों की हवाइयां उड़ गई. बता दें, शख्स ने अपनी पत्नी के लिए ऐसी जगह पर स्विमिंग पूल (Swimming Pool) बनवा दिया, जिसके बारे में कोई सोच नहीं सकता है.

पहली बार दिखी ताजमहल के अंदर की ऐसी जगह जहां हर कोई नहीं जा पाता! शख्स ने दिखाया ऐसा नज़ारा, चौंक गए लोग

बेडरूम की छत पर बना डाला स्विमिंग पूल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो JRS Furniture के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'क्लाइंट ने कहा, कि वह अपनी पत्नी के लिए बेडरूम की छत पर स्विमिंग पूल बनवाना चाहता है, क्या ये पॉसिबल है?' जिसके बाद वीडियो में दिखाया जाता है कि कैसे बेडरूम की छत पर मजदूर स्विमिंग पूल बनाने में लग जाते हैं.

यहां देखें Video:

स्विमिंग पूल तैयार होने के बाद पति ने लिखा, 'मैं अपनी पत्नी के लिए छत पर एक स्विमिंग पूल चाहता हूं और सपना साकार हो गया. कमरे की छत पर स्विमिंग पूल सिर्फ एक लग्जरी नहीं है, बल्कि एक लाइफस्टाइल है. यहां हम सनसेट के समय कॉफी की चुस्की लें सकते हैं, शाम को पूल के किनारे डिनर कर सकते हैं और स्विमिंग पूल में एंजॉय कर सकते हैं, वो भी घर से बिना निकले.

बता दें, वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि स्विमिंग पूल तैयार होने के बाद एक लड़की मस्ती से तैरती नजर आ रही है. शायद वह शख्स की पत्नी हो सकती है. हालांकि स्विमिंग पूल का ये वायरल वीडियो कहां का है, इस बारे में स्पष्ट रूप से कोई जानकारी नहीं मिली है.

हाथी ज़मीन पर लोट-लोटकर खेल रहा था बॉल, गजराज की मासूमियत भरी बदमाशियों ने ऐसे जीता लोगों का दिल- देखें Video

वीडियो देख लोगों ने दिए रिएक्शन

सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 5 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं और लाखों की संख्या में इसके व्यूज हैं. वहीं जिन- जिन लोगों ने इस वीडियो को देखा है, उन्होंने अपने रिएक्शन भी दिए हैं.

एक यूजर ने लिखा, ' भाई स्विमिंग पूल तो बना दिया, लेकिन क्या घरों में सीलन नहीं आएगी?, दूसरे यूजर ने लिखा, 'बकवास आइडिया...हमारे यहां तो पानी टपकने लगता', तीसरे यूजर ने लिखा, ' दो अलग- अलग वीडियो को एक साथ मर्ज किया गया है, वहीं सीलन आने पर बुरा फंस जाओगे'.

ये भी पढ़ें: इंडियन आर्मी ऑफिसर ने कश्मीर के युवाओं के साथ खेला क्रिकेट, मैच का Video वायरल, लोग बोले- नेक्स्ट लेवल Aura

दुनिया की सबसे मजेदार रेस, पतियों को गोद में उठाकर दौड़ीं पत्नियां, वायरल Video देख लोट पोट हुए लोग

कर्मचारियों को अचानक मिला टर्मिनेशन नोटिस, हलक में आ गई जान, फिर सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई




 

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Attack LIVE Updates: कौन है दिल्ली CM पर हमला करने वाला? | AAP | BJP | NDTV