जान बचाकर भाग रहा था हिरण का झुंड, तभी झाड़ी से निकला टाइगर, पीछे से ऐसे दबोचा, पलभर में हो गया खेला

एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो में एक टाइगर को हिरण का शिकार करते हुए दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जान बचाकर भाग रहा था हिरण का झुंड

सोशल मीडिया पर शेर, चीता और बाघ के हमलों के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. ये सभी जानवर इतने खतरनाक हैं कि इनका नाम सुनकर ही लोग सहम जाते हैं, तो सोचिए जब ये किसी पर हमला करते हैं तो उसका बच पाना तो नामुमकिन ही होता है. कई बार तो ऐसे वीडियो हमारे रोंगटे खड़े कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो में एक टाइगर को हिरण का शिकार करते हुए दिखाया गया है. पलक झपकते ही टाइगर ने हिरण का जो हाल किया वो देखकर कोई भी सहम जाएगा.

शताब्दी एक्सप्रेस के हैंडसम TTE की पर्सनैलिटी देख हैरान रह गई महिला, चुपके से Video बनाकर कह दी दिल की बात

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि टाइगर की आहट पाते ही हिरण का झुंड वहां से अपनी जान बचाने के लिए भागने लगता है. तभी अचानक झाड़ियों के बीच से एक टाइगर निकलता है और एक हिरण के ऊपर हमला कर देता है. टाइगर, हिरण की गर्दन पकड़कर बड़ी मजबूती से उसे दबोचकर नीचे गिरा देता है और फिर उसका शिकार करने में जुट जाता है. हिरण अपनी जान बचाने की बहुत कोशिश करता है, लेकिन आखिरकार टाइगर उसे मौत के घाट उतार देता है.

देखें Video:

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर (@travel.kannadiga) नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- बाघ, हिरण का शिकार कर रहा है… इस वीडियो को अबतक 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 36 हज़ार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ओह, क्या पल है, अद्भुत ढंग से कैद किया गया. दूसरे यूजर ने लिखा- देखना और फोटो खींचना मुश्किल. तीसरे यूजर ने लिखा- पहली बार कैमरामैन ने अच्छा काम किया. 

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर खो गया शख्स का फोन, दुबई पुलिस ने अगली ही फ्लाइट से चेन्नई भेजा मोबाइल, शख्स ने पोस्ट में की तारीफ

Advertisement

भारत में रमा इस अफ्रीकी शख्स का दिल, कहा- भारत आने के बाद कभी नहीं हुआ वापस जाने का मन, गिनवाई 10 खूबियां

बारिश में भीगते हुए बच्चे ने किया अक्षय कुमार के गाने पर डांस, मूव्स देख हैरान रह गए लोग, बोले- नैचुरल डांसर

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: ‘मखाना’ बिहार का किंग मेकर! राहुल कंवल की गहरी पड़ताल | Rahul Kanwal
Topics mentioned in this article