बग्गी या विंटेज कार पर नहीं, बैंड-बाजे के साथ 'बैटमोबाइल' पर दुल्हनिया लेने पहुंचा दूल्हा, हैरान रह गए गेस्ट

इस दूल्हे ने घोड़े और विंटेज कार पर एंट्री न लेकर बारात के साथ बैटमोबाइल पर शानदार एंट्री की है और अपने इस कारनामे से शादी में आए मेहमानों और बैटमैन फैंस को हैरान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बैंड-बाजे के साथ 'बैटमोबाइल' पर दुल्हनिया लेने पहुंचा दूल्हा

Groom Arrives in Batmobile: आजकल की शादियों में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री काफी खास होती है. जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. ऐसे ही अपनी शादी को खास बनाने के लिए एक देसी दूल्हे ने भी कुछ अलग किया है. इस दूल्हे ने घोड़े और विंटेज कार पर एंट्री न लेकर बारात के साथ बैटमोबाइल पर शानदार एंट्री की है और अपने इस कारनामे से शादी में आए मेहमानों और बैटमैन फैंस को हैरान कर दिया है.

बाप रे बाप! दूल्हे को दहेज में मिला पेट्रोल पंप और 210 बीघा जमीन, फटी रह गई लोगों की आंखें, वायरल हो रहा Video

बैटमोबाइल क्या है? 

बैटमोबाइल डीसी कॉमिक्स के सुपरहीरो बैटमैन द्वारा चलाई जाने वाली पॉपुलर हाई-टेक कार है. उन्नत गैजेट्स, हथियारों और कवच से लैस, यह उनके परिवहन के प्राथमिक साधन और अपराध-विरोधी मशीन, दोनों का काम करती है. इस बीच, फ्रेंड्स स्टूडियो द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए देसी दूल्हे के वायरल वीडियो में उसे पॉपुलर सुपरहीरो कार के ऊपर बैठे हुए दिखाया गया है, जो ट्रेडिशनल आउटफिट में कार्यक्रम स्थल की ओर जाते हुए खुशी से हाथ हिला रहा है.

देखें Video:

ढोल और नगाड़ों के साथ हुई एंट्री

ढोल और नगाड़ों के साथ उसकी एंट्री हुई, जबकि उसके दोस्त और फैमिली वाले गाड़ी के चारों ओर नाच रहे थे. सोशल मीडिया यूज़र्स, खासकर बैटमैन के फैंस, देसी दूल्हे की शानदार शादी की एंट्री को लेकर काफी उत्साहित थे. एक यूज़र ने कहा, "यह हर फैन की कल्पना सच हो रही है." एक ने इसे "अब तक की सबसे शानदार बारात" बताया.

यह भी पढ़ें: बाइक में हुई ऐसी टक्कर, फंसकर चकरी की तरह लगी घूमने, देखकर घूमा लोगों का सिर, बोले- सैयारा का साइड इफेक्ट है

Advertisement

ये है दुनिया की सबसे बुजुर्ग जीवित महिला, 18 साल की उम्र में की थी भारत की यात्रा, मनाया 116वां जन्मदिन

हिरण की गर्दन को मुंह में दबोचकर साथ उड़ा ले गई चील, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, कमज़ोर दिल वाले न देखें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarkashi Disaster: उत्तरकाशी की झील...यमुना ने तोड़ दी, Sayanachatti से देखें Ground Report