सांप जिसके नाम भर से लोग डर के मारे कांपने लगते हैं. सांप ही है जो अच्छे-अच्छों की हवा टाइट कर देता है. हाल ही में सांप से जुड़े कई वीडियोज इंटरनेट पर देखने को मिले रहे हैं, जिसमें विशालकाय भयानक सांप का गुस्सा हर किसी के रोंगटे खड़े कर रहा है. सोचिए अगर एक विशालकाय सांप अचानक आपके बिस्तर के नीचे से निकल आए तो आपका क्या रिएक्शन होगा, जाहिर सी बात है कि डर के मारे आपकी हालत खराब हो जाएगी और हो सकता है कि आप बिस्तर से नीचे कदम भी न रखें, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची एक विशालकाय सांप से ऐसे डील कर रही है, जैसे वो उसका ही कोई खिलौना हो.
यहां देखें वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रही यह मासूम सी बच्ची बार-बार सांप पकड़ने की कोशिश करती नजर आ रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यहा सांप कितना विशालकाय और भयानक दिख रहा है. ऐसे में इसे पकड़ना तो दूर लोग इसके पास तक जाने से तौबा करेंगे, ऐसे में इस लड़की की हरकतों को देखकर आपकी भी धड़कनें तेज हो जाएंगीं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक विशालकाय काला सांप फर्श पर रेंगते हुए बच्ची के बिस्तर के नीचे जाने की कोशिश करता नजर आ रहा है, जिसे रोकते हुए बच्ची खींचती हुई नजर आ रही है.
वीडियो में बच्ची सांप से ऐसे खेल रही है जैसे वो उसका ही कोई खिलौना हो. इस बीच बच्ची के चेहरे पर कोई खौफ तक नजर नहीं आ रहा है, बल्कि इसके उल्ट बच्ची बड़े मजे से सांप को बार-बार अपनी ओर खींचती हुई नजर आ रही है. वीडियो में सांप बड़ी फुर्ती से बच्ची की गिरफ्त से दूर जाने की कोशिश करता नजर आ रहा है, लेकिन बच्ची है कि उसे छोड़ती ही नहीं है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो snakemasterexotics नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देख हर कोई दंग है. वीडियो को देख यूजर्स हैरान कर देने वाले रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'ऐसा लगता है वो (सांप) सोना चाहता है.' एक यूजर ने बच्ची की चिंता जताते हुए उसके मां-बाप से सवाल किया है कि, 'बच्चों के लिए ये किस तरह के खिलौने हैं?' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस वीडियो को देखकर मेरा जी घबरा रहा है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सिर्फ लाइक्स और कमेंट्स के लिए बच्चों की जान को जोखिम में न डालें.'
* ""मुंह फुलाए बैठे दूल्हे 'राजा' का 'भूत' उतारने स्टेज पर डंडा लेकर पहुंचीं सास, देखें VIDEO
* 'Video:''स्कूली बच्चों से खचाखच भरी थी बस, चलती बस से अचानक गिर गया मासूम, कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO
* "अब इससे ज्यादा डिजिटल इंडिया क्या होगा ? जब गाय के माथे पर ही लगा दिया हो QR Code
देखें वीडियो-गणेश चतुर्थी समारोह में शामिल होने के लिए अर्पिता खान के घर पहुंचे कैटरीना कैफ-विक्की कौशल