भक्त के पैर छूते ही आशीर्वाद देने के लिए खड़े हो गए बप्पा, देखें VIDEO

Ganesh Chaturthi 2022: गणेशोत्सव की धूम की बीच भगवान गौरी गणेश की अनोखी, अद्भुत और मनमोहक प्रतिमाएं देखने को मिल रही हैं. हाल ही में वायरल इस वीडियो में बप्पा की एक प्रतिमा देख आपका दिल भी खुशी से झूम उठेगा. वीडियो में भक्त के पैर छूते ही आशीर्वाद देने के लिए बप्पा खड़े होते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
यहां भक्त के पैर छूते ही बैठे से उठ पड़ते हैं भगवान श्री गणेश, खड़े होकर देते हैं आशीर्वाद

Ganesh Chaturthi 2022 Special Story: देशभर में इस वक्त गणेशोत्सव की धूम है. जगह-जगह बप्पा के जयकारों के बीच मंगलमूर्ति गौरी गणेश की अनोखी और मनमोहक मूर्ति देखी जा रही हैं. जहां देखों वहां रंग गुलाल से स्वागत के बाद अब बप्पा की दोनों प्रहर विधि-विधान से पूजा-आराधना की जा रही है. वहीं गौरी गणेश को मनाने के लिए भक्त बप्पा के पसंदीदा भोग, फल, फूल व पूजा की चीजों से गणपति की पूजा कर उन्हें भोग लगा व चढ़ा रहे हैं. जगह-जगह बप्पा की अनोखी और अद्भुत प्रतिमाएं देखने को मिल रही है, जिसे देख भक्तों का दिल खुशी से फूला नहीं समा रहा है. हाल ही में गणपति महाराज की एक ऐसी ही प्रतिमा देखने को मिल रही है, जिसे देखकर भक्तों का दिल खुशी से झूम उठ रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में भक्त के पैर छूते ही आशीर्वाद देने के लिए बप्पा खड़े होते नजर आ रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखेंगे कि कैसे गौरी की गणेश अपने भक्तों द्वारा पैर छूते ही खड़े होकर आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं. शायद आपको हमारी बातों पर विश्वास न हो, इसलिए आप खुद ही इस वीडियो को देख सकते हैं. हालांकि, यह वीडियो कहां का है, इसके बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन गणेश चतुर्थी के मौके पर सामने आए इस वीडियो को लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, गणपति महाराज की एक बड़ी सी प्रतिमा सिंहासन पर बैठी नजर आ रही है. इस बीच एक भक्त मूर्ति के पास आकर खड़ा नजर आता है और बप्पा के पैर छूने लगता है, तभी बप्पा उठकर खड़े हो जाते हैं और भक्त को आशीर्वाद देने लगते हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बप्पा की अनोखी मूर्ति का यह वीडियो देश के जाने-माने उद्योगपति हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'सिंपल इंजीनियरिंग टेक्नीक से मूर्ति कितनी मीनिंगफुल हो गई.' महज 15 सेकंड की ये क्लिप यूजर्स का दिल जीत रही है. इस वीडियो पर अब तक 37.8k व्यूज आ चुके हैं. वहीं दो हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इस वीडियो को देख यूजर्स एक से बढ़कर एक रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने पूछा कि, 'ये वीडियो कहां का है, मूर्ति बहुत ही अद्भुत है.' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है, 'गणपति बप्पा मोरया.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या गजब की क्रिएटिविटी है. कुल मिलाकर, बप्पा की इस मूर्ति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है.'

Advertisement

* ""मुंह फुलाए बैठे दूल्हे 'राजा' का 'भूत' उतारने स्टेज पर डंडा लेकर पहुंचीं सास, देखें VIDEO
* 'Video:''स्कूली बच्चों से खचाखच भरी थी बस, चलती बस से अचानक गिर गया मासूम, कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO
* "अब इससे ज्यादा डिजिटल इंडिया क्या होगा ? जब गाय के माथे पर ही लगा दिया हो QR Code

Advertisement

* "'बैल का शिकार करने जा रहा टाइगर उल्टे पैर जान बचाकर भागा, VIDEO देख यूजर्स ने कहा- 'डर के आगे जीत है'

देखें वीडियो-गणेश चतुर्थी समारोह में शामिल होने के लिए अर्पिता खान के घर पहुंचे कैटरीना कैफ-विक्की कौशल

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

Featured Video Of The Day
Ask TG: Gadgets360 With Technical Guruji | Tech से जुड़े आपके सवालों के जवाब