बाढ़ प्रभावित पंजाब में दिखा अनोखा नज़ारा, राहत सामग्री बांटने आए लोगों को बेघर हो चुके बाबा पिला रहे चाय

वीडियो में एक शख्स, जिसने बाढ़ में अपना सब कुछ खो दिया है, एक कुप्पी लेकर जलमग्न जमीन से गुजरते हुए स्वयंसेवकों को चाय परोसता हुआ दिखाई दे रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राहत सामग्री बांटने आए लोगों को बेघर हो चुके बाबा ने पिलाई चाय, देखें Video

पंजाब (Punjab) बुरी तरह बाढ़ की चपेट में है और लाखों लोग प्रभावित हैं क्योंकि खेत और घर पानी में डूबे हुए हैं. इस संकट के बीच, एक दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स राहत सामग्री पहुंचाने आए स्वयंसेवकों को चाय परोसता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में एक शख्स, जिसने बाढ़ में अपना सब कुछ खो दिया है, एक कुप्पी लेकर जलमग्न जमीन से गुजरते हुए स्वयंसेवकों को चाय परोसता हुआ दिखाई दे रहा है.

पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह ने एक्स पर यह वीडियो शेयर किया और पंजाब के जज्बे की सराहना की. उनकी पोस्ट में लिखा है, "जब स्वयंसेवक राहत सामग्री पहुंचाने गए, तो बाढ़ प्रभावित परिवार ने लगभग सब कुछ खो देने के बावजूद चाय बनाई और बदले में स्वयंसेवकों को परोसी. यही पंजाब का जज्बा है. रब दे बंदे."

बेटे ने बनाया पापा के जेल जाने का व्लॉग, कैमरे में कैद किया पूरा सफर, Video पर कमेंट्स पढ़ नहीं रुकेगी हंसी

बाढ़ से 3.5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

पंजाब में भीषण बाढ़ ने 23 जिलों में भारी नुकसान पहुंचाया, जिससे 1,400 गांव और 3.5 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पठानकोट में सबसे ज़्यादा छह मौतें हुईं, उसके बाद लुधियाना में चार मौतें हुईं.

देखें Video:

गुरदासपुर सबसे ज़्यादा प्रभावित है, जहां 324 गांव प्रभावित हुए हैं, उसके बाद अमृतसर (135 गांव) और होशियारपुर (119 गांव) का स्थान है. बाढ़ ने राज्य के कृषि क्षेत्र को बुरी तरह प्रभावित किया है क्योंकि 1,48,590 हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गई हैं.

Advertisement

बचाव और राहत अभियान ज़ोरों पर है, प्रभावित इलाकों से 19,597 लोगों को निकाला गया है. गुरदासपुर में 5,581 लोगों को निकाला गया है, उसके बाद फिरोजपुर (3,432) और अमृतसर (2,734) का स्थान है. कुल 174 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 74 वर्तमान में सक्रिय हैं, जिनमें बरनाला में 29, अमृतसर में 16 और पठानकोट में 14 शामिल हैं.

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने विभिन्न जिलों में 23 टीमें तैनात की हैं, जिनमें गुरदासपुर और अमृतसर में छह-छह टीमें और फिरोजपुर और फाजिल्का में तीन-तीन टीमें शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पुणे में यहां है 3 सूंड वाले बप्पा का प्राचीन मंदिर, ये है दर्शन करने का समय और जानें मुंबई से कैसे पहुंचे?

रैपिडो राइडर को मिला इनाम, गुरुग्राम ट्रैफिक में 6 घंटे की मशक्कत के बाद महिला को सुरक्षित पहुंचाया था घर

Advertisement

ट्रेन में पत्नी को पायल पहनाते दिखे बुजुर्ग, Video देख यूजर्स बोले- उम्र बदल सकती है लेकिन सच्चा प्यार नहीं

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir: Jamaat-e-Islami पर Police और CRPF की Raid, Delhi Blast से कनेक्शन! | Pulwama
Topics mentioned in this article