दिव्यांग डिलीवरी बॉय ने कस्टमर को किया ऐसा मैसेज, पढ़कर रो पड़े लोग, वायरल चैट देख आप भी करेंगे तारीफ

जब सोशल मीडिया पर इस डिलीवरी एग्जीक्यूटिव की चैट वायरल हुई तो लोगों ने अपना शानदार रिएक्शन दिया. चलिए जानते हैं इस पोस्ट पर लोगों ने इस डेफ एंड डंब डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के लिए क्या-क्या लिखा है,

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिव्यांग डिलीवरी बॉय ने जीता कस्टमर का दिल

Delivery Boy Message Viral: फूड डिलीवरी एग्जीक्यूटिव ने अपने एक कस्टमर को ऐसा मैसेज लिखा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जोमैटो के इस कस्टमर ने इस चैट को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यह डिलीवरी बॉय गूंगा और बहरा है, लेकिन उसने अपनी शाब्दिक भाषा से अपने कस्टमर का दिल जीत लिया है. डिलीवरी एग्जीक्यूटिव ने चैट में क्या-क्या लिखा है, यह सब पढ़ने के बाद आप भी उसके कायल हो जाएंगे. अब इस कस्टमर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

गूंगे-बहरे डिलीवरी बॉय ने जीता दिल (Deaf And Mute Delivery Partner Message)
डिलीवरी एग्जीक्यूटिव ने मैसेज में अपने कस्टमर को लिखा, 'मैंने ऑर्डर ले लिया है, जल्द ही आपको डिलीवर कर दूंगा, नमस्ते, मैं बहरा और गूंगा हूं, मैं आपको मैसेज करूंगा, कृपया देख लीजिए'. स्तुति नाम की इस यूजर ने, जिसने एक्स पर बातचीत का स्क्रीनशॉट साझा किया, ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा था, 'पुरुष अपने परिवार के लिए क्या नहीं करते हैं'.अब जब सोशल मीडिया पर इस डिलीवरी एग्जीक्यूटिव की चैट वायरल हुई तो लोगों ने अपना शानदार रिएक्शन दिया. चलिए जानते हैं इस पोस्ट पर लोगों ने इस डेफ एंड डंब डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के लिए क्या-क्या लिखा है,

डिलीवरी एग्जीक्यूटिव की हो रही तारीफ (Deaf And Mute Delivery Boy)
वायरल पोस्ट को 9 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'यही कारण है कि मैं हमेशा अच्छी टिप देता हूं, पता नहीं कोई आपके लिए खाना लाने के लिए क्या-क्या झेल रहा होगा'. जबकि दूसरे ने लिखा है, 'डिलीवरी करने वाले को पानी देने जैसा एक छोटा सा इशारा भी उन्हें आराम और खुशी देता है'. तीसरे ने लिखा, 'सबसे अच्छी बात यह है कि वह ऐसी चुनौतियों के बाद भी अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए बहाने बनाने के बजाय प्रयास कर रहा है'. चौथे यूजर ने एक डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए बताया , 'पिछले हफ्ते, एक डिलीवरी बॉय मेरे दरवाजे पर आया, उसका एक पैर कटा हुआ था और वह बैसाखी पर था, मैंने उससे कहा कि उसे मुझे गेट पर ही फोन कर देना चाहिए था ताकि मैं ऑर्डर लेने आ सकता था, क्योंकि हमारी हाउसिंग सोसाइटी बड़ी है, जोमैटो को ऐप में डिलीवरी पार्टनर की शारीरिक स्थिति के बारे में बताना चाहिए, ताकि कस्टमर चाहें तो उनकी मदद कर सकें'.

यह भी पढ़ें: नदी पार कर रहा था शेर, तभी पीछे से आफत बनकर आया हिप्पो, जंगल के राजा का फिर जो हाल हुआ, किसी ने सोचा नहीं था

टीचर ने क्लास में कराए लोकतांत्रिक चुनाव, पढ़ाया पूरा इलेक्शन प्रोसेस, यूजर्स बोले- ऐसे शिक्षकों की जरूरत है

गर्भनिरोधक कॉइल भी न रोक सका जन्म, पैदा होते ही हाथ में Contraceptive Coil पकड़े दिखा बच्चा, डॉक्टर भी हैरान




 

Featured Video Of The Day
RSS के 100 साल पूरे, PM Modi ने डाक टिकट और 100 रुपये का स्मारक सिक्का किया जारी, क्या बोले पीएम?