छोटे बच्चे ने गुजराती गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखें VIDEO

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक मासूम सा बच्चा चेहरे पर मुस्कान लिए लाजवाब डांस करता दिखाई दे रहा है. ऐसा डांस जो आपका दिन बना देगा, मस्ती में झूमता यह बच्चा आपको आपके बचपन की याद दिला देगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मस्ती में झूम उठेंगे जब देखेंगे इस बच्चे का डांस

सोशल मीडिया पर अक्सर इस तरह के वीडियोज सामने आते हैं, जो हैरत में डाल देते हैं, वहीं कुछ वीडियोज चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं. इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मासूम सा बच्चा चेहरे पर मुस्कान लिए लाजवाब डांस करता दिखाई दे रहा है. ऐसा डांस जो आपका दिन बना देगा, मस्ती में झूमता यह बच्चा आपको बचपन की याद तो दिला ही देगा, इसके साथ ही मन को आनंद से भी भर देगा.

यहां देखें वीडियो

बच्चे ने किया कमाल का डांस

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में तीन-साढ़े तीन साल का यह बच्चा गजब का डांस कर रहा है. उसके स्टेप्स आपको एक पॉपुलर टीवी शो की लीड एक्ट्रेस की याद दिलाएंगे. गरबा स्टाइल में डांस करते इस बच्चे के एक्सप्रेशन्स भी काफी कमाल हैं. डांस करते हुए वह मुस्कुराता रहता है और झूम-झूम कर देखने वालों को भी झूमने पर मजबूर कर देता है. वीडियो में पीछे लोक संगीत बज रहा है और बच्चा गरबा स्टाइल में कमाल का डांस कर रहा है.

यूजर्स को याद आई 'दयाबेन'

वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, इस पर डेढ़ लाख से अधिक लाइक्स आए हैं. यूजर इस बच्चे का डांस देख टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दया बेन को याद कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'दया का दूसरा बेटा.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बचपन ऐसा ही होता है, बेपरवाह.' बच्चे का डांस देख आप भी कहेंगे कि सच में बचपन के दिन कितने खूबसूरत होते हैं, जब न कोई चिंता होती है और न ही कोई जिम्मेदारी.

* ""स्कूल जाते हुए उफनती नदी को पार करने को मजबूर हैं ये बच्चें, VIDEO देख अटक जाएंगी सांसें
* ''जीवन की चुनौतियों से हारना नहीं लड़ना सीखा है' इस बच्चे का VIDEO देख छलक पड़ेंगे आंसू
* "6 साल की बच्ची ने PM मोदी को लिखी चिट्‌ठी, पूछा- मेरी पेंसिल-रबर और मैगी क्यों महंगी हुई?

देखें वीडियो- रणबीर कपूर का दिखा स्टाइलिश लुक, खास अंदाज में फोटोग्राफरों के सामने दिए पोज

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?