बीन बजाने पर पिटारे से बाहर आया कोबरा, निकलते ही सांप ने जो किया, यूजर्स बोले- लगता है 4 दिनों से भूखा था

इस वीडियो में दिखाया गया कि एक सपेरा किंग कोबरा के सामने बीन बजा रहा है और फिर जब सांप पिटारे से बाहर निकलता है तो कुछ ऐसा कर देता है, जो पहले आपने भी नहीं देखा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बीन बजाने पर पिटारे से बाहर आया कोबरा, निकलते ही सांप ने जो किया

सोशल मीडिया पर आए दिन किंग कोबरा, अजगर और बहुत सी अलग-अलग प्रजातियों के सांपों का वीडियो वायरल होता रहता है. इतना ही नहीं, इन दिनों तो एनाकोंडा के भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. हाल ही में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कोबरा सांप ने कुछ ऐसा कर दिया जो किसी ने सोचा नहीं था. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया कि एक सपेरा किंग कोबरा के सामने बीन बजा रहा है और फिर जब सांप पिटारे से बाहर निकलता है तो कुछ ऐसा कर देता है, जो पहले आपने भी नहीं देखा होगा.

पति ने पूरी की पत्नी की ख्वाहिश, बेडरूम की छत पर बनवा दिया स्विमिंग पूल, नज़ारा देख फटी रह जाएंगी आंखे

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सपेरा सामने रखे पिटारे के आगे बीन बजा रहा होता है, कोबरा पिटारे से बाहर निकल आता है और फिर कुछ ही पल के बाद वो तेजी से दूसरी दिशा की ओर पलटकर बाहर भागने लगता है. सांप रेंगते हुए तेजी से बाहर निकलता है और फिर एक नाले में उतर जाता है. सपेरा भी कोबरा के पीछे उसे पकड़ने के लिए भागता है, लेकिन वह अपनी कोशिश में नाकाम हो जाता है और सांप उसके हाथ से निकल जाता है.

देखें Video:

अब सपेरे और सांप का ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो के खूब मजे ले रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @palsjat2024 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 7 हज़ार से ज्यादा लोग अबतक इसे लाइक कर चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर मज़े ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बीन बजाने से सांप आता है सुना था पर भाग जाता है पहली बार देखा है. दूसरे यूजर ने लिखा- इसने गांव वालों के लिए आफत पाल दी. तीसरे यूजर ने लिखा- क्या सपेरा बनेगा तू सर्प तो मौका पाते ही भाग गया.

ये भी पढ़ें: क्या आप इस तस्वीर में छिपे तोते को 10 सेकंड के अंदर ढूंढ लेंगे? 90% लोगों ने दिया गलत जवाब

Advertisement

क्लास में बच्चों के साथ 'देस रंगीला' पर टीचर ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, जमकर हो रही तारीफ, लोगों ने किया सलाम

इंडियन आर्मी ऑफिसर ने कश्मीर के युवाओं के साथ खेला क्रिकेट, मैच का Video वायरल, लोग बोले- नेक्स्ट लेवल Aura

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Heavy Rain: दरिया बनी सड़कें, जहां देखो वहां पानी...भारी बारिश का रेड अलर्ट, देखें ताजा हालात
Topics mentioned in this article